जीवनशैली
ये होती है टॉवेल और टूथब्रश की एक्सपायरी डेट
अक्सर घरों में ब्रश और टॉवेल जैसी डेली यूज की चीजों का इस्तेमाल करते समय लोग उनकी एक्सपायरी डेट पर ध्यान नहीं देते हैं। घरों में इस्तेमाल होने वाली ये चीजें तब फेंकी जाती हैं जब ये पूरी तरह से खराब नहीं हो जाती। अगर आप भी ऐसा ही कुछ ऐसा ही करते हैं तो सर्तक हो जाइए आप अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। आइए जानते हैं क्या होती हैं किस चीज की एक्सपायरी डेट।
टूथब्रश
लोग अक्सर टूथब्रश के ब्रिसल्स पूरी तरह घिसने तक उसे इस्तेमाल करते रहते हैं। आपको बता दें कि टूथब्रश की उम्र सिर्फ 3 महीने तक होती है।इसके बाद ब्रश न बदलने की वजह से आप सर्दी-खांसी या फ्लू की चपेट में आ सकते हैं। इन बीमारियों से परेशान होने की जगह जनाब बस 3 महीने में अपना ब्रश बदल डालिए।
हेयर ब्रश
आपके खूबसूरत बालों का ध्यान रखने वाले हेयर ब्रश बहुत जल्द गंदे हो जाते हैं।जिसकी वजह से आपके सिर में रूसी हो सकती है। हेयर ब्रश या अपनी कंधी को हफ्ते में एक बार जरूर धोएं। इसके अलावा अपनी कंधी को एक साल से ज्यादा इस्तेमाल न करें।
आपके खूबसूरत बालों का ध्यान रखने वाले हेयर ब्रश बहुत जल्द गंदे हो जाते हैं।जिसकी वजह से आपके सिर में रूसी हो सकती है। हेयर ब्रश या अपनी कंधी को हफ्ते में एक बार जरूर धोएं। इसके अलावा अपनी कंधी को एक साल से ज्यादा इस्तेमाल न करें।
टॉवेल
बाथरूम की सबसे जरूरी चीज टॉवेल बहुत सारे जर्म्स से भरा होता है। हमें साफ करने वाली टॉवेल अगर समय समय पर धोया नहीं जाता तो ये कई बीमारियों का कारण बन जाता है इसलिए टॉवेल कितना भी सुंदर क्यों न हो उसे 3 साल से ज्यादा इस्तेमाल न करें।
बाथरूम की सबसे जरूरी चीज टॉवेल बहुत सारे जर्म्स से भरा होता है। हमें साफ करने वाली टॉवेल अगर समय समय पर धोया नहीं जाता तो ये कई बीमारियों का कारण बन जाता है इसलिए टॉवेल कितना भी सुंदर क्यों न हो उसे 3 साल से ज्यादा इस्तेमाल न करें।