अद्धयात्म
ये 10 वास्तु टिप्स अपनाएं और चैन की नींद लें…
चैन की नींद के लिए टिप्स
जिनके घर में अनिष्ट शक्तियों का कष्ट होता है उनके घर के सदस्यों को या तो नींद नहीं आती या अत्याधिक नींद आती है या दिन भर आलस बना रहता है। यदि नींद अधिक आती हो या नींद नहीं आती हो तो एक बात सुस्पष्ट है कि घर का वातावरण अशुद्ध है अतः घर में वास्तु शुद्धि के सारे उपाय नियमित करें। क्लिक कर जानिए क्या उपाय करें…
घर में तुलसी के पौधे लगाएं।
घर एवं आसपास के परिसर को स्वच्छ रखें।
घर में नियमित गौ मूत्र का छिड़काव करें।
घर में दो दिन नीमपत्ती की धुनी जलाएं।
घर में कंडे या लकड़ी से अग्नि प्रज्वलित करें।
धुना, लोबान एवं गूगुल जलाएं।
संतों के भजन, स्त्रोत्र पठन या सात्त्विक नामजप की ध्वनि चक्रिका चलाएं।
घर में नामजप करें।
घर में कलह-क्लेश टालें।
सत्संग प्रवचन का आयोजन करें।