अद्धयात्म

ये 5 तरह के संकेत जो बताते हैं, बुलंद होने वाली है आपकी किस्मत

हर इंसान के जीवन में ऐसे कई मौके आते हैं जब उसे ऐसा लगता है की उसके जीवन में कुछ अलग होने वाला है जो निश्चित रूप से उसकी किस्मत को बदल देगा और शायद आपको येकिन नही होगा की इस तरह के इशारे भगवान लगभग हर किसी को देते हैं और यह उसके लिए एक बहुत ही बड़ा मौका होता है की वो उन इशारों को समझे, क्योंकि अगर आप इन इशारों को समझ जाते हैं तो यकीन मानिए आपकी किस्मत बदल जाएगी और आप रंक से राजा बन सकते हैं। मगर समस्या ये भी है की आखिर इन इशारों को समझा कैसे जाए की ये व्ही इशारा है जो भगवान हमारी किस्मत बदलने के लिए दे रहे हैं। बता दें की हमारे ज्योतिष शास्त्रों में इस बारे में काफी विस्तार से बताया गया है की कैसे आप उन इशारों को समझ सकते हैं और अपनी किस्मत बदल सकते हैं। तो चलिये आज हम आपको बताते हैं उन इशारों के बारे में जो आपकी किस्मत बदलने के होते हैं संकेत।ये 5 तरह के संकेत जो बताते हैं, बुलंद होने वाली है आपकी किस्मत

संकेत जो बताते हैं जल्द बदलने वाली है आपकी किस्मत

 

  • अक्सर ही आपने ऐसा सुना होगा कि अगर घर से निकलते वक़्त छींक आ जाए तो यह बहुत ही अशुभ माना जाता है और ऐसे में आपा जिस प्रयोजन के लिए निकल रहे हैं वो कार्य किसी ना किसी कारणवश पूरा नही हो पाएगा। मगर आपको बता दें की यदि आपको सुबह सो कर उठने के बाद नास्ता करते समय एक के बाद एक लगातार छींक आने लगे तो बस समझ जाइए की यह एक इशारा है जो इस बात का संकेत है की बहुत ही जल्दी आपके कुछ अच्छी खबर मिलने वाली है।
  • अगर कभी रात में सोते वक़्त आपके सपने में आप खुद को किसी बहुत ही ऊंची जगह पर जैसे कोई बड़ी इमारत आदि पर देखते हैं तो इसके यह मतलब निकलता है की आप आपको बहुत ही जल्दी आपके कैरियर में सफलता मिलने वाली है, ऐसे में यह बहुत ही आवश्यक है की आप अपनी मेहनत को और भी बड़ा दें ताकि सफलता में कोई कमी ना रेह पाये।

 

  • यदि आप अपने सपने में देखते हैं की आप कहीं यात्रा पर निकले हुए हैं तो और उस दौरान आपको कई तरह के प्राकृतिक नजारे दिख रहे हों और उस दौरान उसी सब के बीच अगर कोई पानी का भी स्रोत दिख जाये तो इसका अर्थ ये है की बहुत ही जल्दी आपके जीवन में सब कुछ बदलने वाला है जिससे आपकी किस्मत भी बदल जाएगी।
  • इसके अलावा कुछ और भी संकेत हैं जो बताते हैं की आपके जीवन में बहुत ही जल्दी कुछ अच्छा होने वाला है जैसे की यदि आप नौकरी के लिए कहीं निकले हुए है और उस दौरान रास्ते में आपको सफेद नारियल या फिर कोई सफेद गाय दिख जाए तो बस समझ जाइए कि आपकी नौकरी पक्की हो गयी है।

 

  • अगर आपके घर के आसपास के किसी मंदिर में पूजा करते समय अगर कोई फूल या पत्ता भगवान की मूर्ति से होते हुए आपके ऊपर गिर जाये या फिर आपके सामने गिर जाए तो इसका मतलब बताया गया है की महालक्ष्मी आपसे बहुत ही ज्यादा प्रसन्न हैं और बहुत ही जल्दी आपकी हर मनोकामना भी पूरी होने वाली है।

 

Related Articles

Back to top button