जीवनशैली

ये 5 दमदार बाइक्स बन सकती हैं आपकी पहली पसंद

नई दिल्ली। इस फेस्टिव सीजन अगर आप बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो, आज हम आपको बजाज के पांच स्टाइलिश और दमदार बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें भारत में ग्राहक काफी पसंद कर रहे हैं। तो जानते हैं इन बाइक्स के नाम, फीचर्स और कीमत के बारे में।

Bajaj Dominar 400

बाइक की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 1.48 लाख रुपये है। बाइक की टॉप स्पीड 148 किलोमीटर प्रति घंटे है। बाइक तीन कलर वेरिएंट रॉक मैटे ब्लैक, क्रेयॉन रेड और ग्लेशियर ब्लू में आती है। बजाज के इस बाइक को Royal Enfield Thunderbird 350 का बड़ा प्रतिद्वंदी माना जाता है। इसमें ट्रिपल स्पार्क 4-वाल्व डीटीएस-आई इंजन दिया गया है। बाइक में 373.3 सीसी का पावर दिया गया है। यह 8000 RPM पर 35 PS पावर देता है। वहीं, 6500 RPM पर 35Nm का मैक्स टॉर्क देता है। इसमें 6 स्पीड का गियर बॉक्स दिया गया है।

Bajaj Pulsar RS 200

बाइक की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 1.26 लाख रुपये है। बाइक तीन कलर वेरिएंट रेसिंग रेड, रेसिंग ब्लू और ग्रेफाइट ब्लैक में आती है। इसमें फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम, ट्रिपल स्पार्क 4-वाल्व डीटीएस-आई इंजन दिया गया है। बाइक में 199.5 सीसी का पावर दिया गया है। यह 9750 RPM पर 24.5 PS पावर देता है। वहीं, 8000 RPM पर 18.6Nm का मैक्स टॉर्क देता है। इसमें 13 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है। बाइक में आपको 5-स्पीड का गियर बॉक्स दिया गया है।

Bajaj Pulsar 220F

बाइक की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 96,448 रुपये है। बाइक चार कलर वेरिएंट क्रोम ब्लैक, लेजर ब्लैक, डायनो रेड और न्यूक्लियर ब्लू में आती है। इसमें फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम, ट्रिपल स्पार्क 4-वाल्व 220 सीसी डीटीएस-आई इंजन दिया गया है। बाइक में 199.5 सीसी का पावर दिया गया है। यह 9750 RPM पर 24.5 PS पावर देता है। वहीं, 8000 RPM पर 18.6Nm का मैक्स टॉर्क देता है। इसमें 13 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है। बाइक में आपको 5-स्पीड का गियर बॉक्स दिया गया है। बाइक की टॉप स्पीड 140.8 किलोमीटर प्रति घंटे है।

Bajaj Pulsar NS200

बाइक की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 1.12 लाख रुपये है। बाइक की टॉप स्पीड 140.8 किलोमीटर प्रति घंटे है। बाइक तीन कलर वेरिएंट वाइल्ड रेड, ग्रेफाइट ब्लैक और मीराज व्हाइट में आती है। इसमें फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम, ट्रिपल स्पार्क 4-वाल्व 200 सीसी डीटीएस-आई इंजन दिया गया है। बाइक में 199.5 सीसी का पावर दिया गया है। यह 9750 RPM पर 24.5 PS पावर देता है। वहीं, 8000 RPM पर 18.6 Nm का मैक्स टॉर्क देता है। इसमें 13 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है। बाइक में आपको 5-स्पीड का गियर बॉक्स दिया गया है।

Bajaj Avenger Cruise 220

बाइक की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 96,923 रुपये है। बाइक दो कलर वेरिएंट मून व्हाइट और अबर्न ब्लैक में आती है। इसमें ट्विन स्पार्क, 2-वाल्व 200 सीसी डीटीएस-आई इंजन दिया गया है। बाइक में 220 सीसी का पावर दिया गया है। यह 8400 RPM पर 19.03 PS पावर देता है। वहीं, 7000 RPM पर 17.5 Nm का मैक्स टॉर्क देता है। इसमें 13 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है। वहीं, रिजर्व में आपको 3.8 लीटर का स्टोरेज मिलता है। बाइक में आपको 5-स्पीड का गियर बॉक्स दिया गया है।

Related Articles

Back to top button