व्यापार

ये Company चाहती है आपके साथ Business करना, क्या आप तैयार हैं?

img_20161010075515New Delhi: India में अपने ब्यूटी प्रोडक्ट की बढ़ती डिमांड को देखते हुए Dabur India Limited तेजी से विस्तार कर रही है। ऐसे में आपके पास भी कंपनी के साथ जुड़कर Business करने का मौका है।

Company अपनी सब्सिडियरी एचएंडबी स्टोर्स लिमिटेड के जरिए ‘न्यू यू’ नाम से ब्यूटी प्रोडक्ट के रिटेल स्टोर खोलने का मौका दे रही है। इस बिजनेस मॉडल के तहत आप हर महीने लाखों रुपए तक कमाई भी कर सकते हैं। डाबर इंडिया लिमिटेड अपने ब्यूटी सेगमेंट में मार्केट का विस्तार कर रहा है। ब्यूटी प्रोडक्ट्स का मार्केट बढ़ाने के लिए यह विस्तार फ्रेंचाइजी रूट के जरिए किया जा रहा है। 
कंपनी का नॉर्थ और साउथ इंडिया के शहरों में भी फोकस है। कंपनी की सब्सिडियरी कंपनी एचएंडबी देश भर में न्यू यू स्टोर ऑपरेट कर रही है और उसकी संख्‍या भी बढ़ाने में लगी है। कुछ तय प्रोसिजर के तहत कोई भी रिटेल स्टोर खोलने के लिए कंपनी की फ्रेंचाइजी ले सकता है। इसके लिए न्यू यू की साइट www.newu.in/franchisee पर जाना होगा।
इसमें आपके लिए पर्सनल डिटेल का विकल्प होगा, जहां आपको अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, टेलिफोन नंबर, ई-मेल एड्रेस की जानकारी देनी होगी। आपको इसी लिंक में यह बताना होगा कि किस शहर में आप बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। आपको उस शहर में लोकेशन भी बतानी होगी, जहां आप रिटले स्टोर खोलना चाहते हैं। यह भी बताना होगा कि आपके बिजनेस करने की लोकेशन शॉपिंग माल में है या कॉमर्शियल मार्केट में है या रेजिडेंशियल मार्केट में है।
 अगर आपके पास अपनी दुकान है या नहीं है, दोनों कंडीशन में आप बिजनेस शुरू कर सकते हैं। लीज पर ली हुई दुकान में भी आप रिटेल स्टोर खोल सकते हैं। अपनी दुकान है या नहीं, दोनों कंडीशन में उसकी लोकेशन आपको बतानी होगी।
रिटले स्टोर खोलने में खर्च शहर और उस शहर के लोकेशन पर आधारित है। अच्छी लोकेशन पर रिटेल स्टोर खोलने में शुरूआती खर्च 25 से 30 लाख रुपए तक आएगा। कंपनी फ्रेंचाइजी देने के साथ-साथ शुरू में स्टोर खोलने वालों को बिजनेस मटीरियल प्रोवाइड कराएगी। इसके साथ ही वह अपने प्रोडक्ट की नॉलेज, प्रमोशन करने का तरीका आदि भी बताएगी। इसे शुरुआती तौर पर बिजनेस टिप्‍स की तरह देखा जा सकता है।
दिल्ली, गुड़गांव, फरीदाबाद, गाजियाबाद, नोएडा, हैदराबाद, बेंगलुरू, लखनऊ, चेन्नई, पुणे, चंडीगढ़ और अमृतसर जैसे शहरों में 70 से ज्यादा स्टोर चल रहे हैं। इनमें कॉस्मेटिक्स, स्किन केयर, हेयर केयर, फ्रैगरेंस, मेंस ग्रूमिंग सहित ब्यूटी और फैशन से दूसरे कई प्रोडक्ट शामिल हैं।
 

Related Articles

Back to top button