योगगुरु बाबा रामदेव अनोखी मुहिम शुरू करने जा रहे हैं। उनका दावा है कि इसके बाद भारत एक आध्यात्मिक शक्ति के रूप में उभरेगा।

इसके लिए रामदेव का लक्ष्य एक हजार संन्यासियों को दीक्षा देंगे। जिसकी शुरुआत रामनवमी के मौके पर 90 संन्यासियों के पहले जत्थे के साथ होगी।
हरिद्वार में पतंजलि केंद्र में इनके लिए ऋषिग्राम बनाया गया है। इस ऋषिग्राम में रहते हुए ये सारे सन्यासी अपनी दीक्षा पूरी करेंगे। युवा सन्यासी बाबा रामदेव के उत्तराधिकारी के तौर पर काम करेंगे।
2050 तक भारत को विश्व की आध्यात्मिक शक्ति बनाने का संकल्प
इन सभी सन्यासियों की शिक्षा-दीक्षा खुद बाबा रामदेव की देख-रेख में हुई है। ये दीक्षा समारोह 21 से 25 मार्च तक चलेगा। दीक्षा लेने के बाद ये सारे सन्यासी देश, समाज, अध्यात्म और हिन्दू धर्म के लिए अपना कार्य एक सन्यासी के तौर पर शुरू करेंगे।