फीचर्डराज्य

योगा दिवस: पटना के केंद्रीय मंत्री ने कहा- योग दिवस पर कोई राजनीति नहीं चलेगी

अंतराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बिहार राज्य के कोई कार्यक्रम नहीं होने के बावजूद राज्य में भारी तादाद में लोग इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं.
योगा दिवस: पटना के केंद्रीय मंत्री ने कहा- योग दिवस पर कोई राजनीति नहीं चलेगीयोग दिवस के मौके पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने जहां पटना में योग किया वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने मोतिहारी में योग कार्यक्रम में शामिल हुए.

पटना के शिवाजी पार्क में लोगोें के साथ केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद,सुशील मोदी और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष नित्यानंद ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि योग दिवस पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. नीतीश कुमार को गांधी मैदान में योग करना चाहिए था. उन्होंने कहा कि योग के पुल पर देश को जोड़ना है.

ये भी पढ़ें: नहीं होगा 2018 में आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप जानिए क्यों ?

उधर, बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश जी शराबबंदी का प्रचार कर रहे हैं लेकिन जो योग करता है वो शराब नहीं पीता. इसलिए सीएम को कमरे से निकल कर योग करना चाहिए.

 

Related Articles

Back to top button