उत्तर प्रदेश

योगी आदित्यनाथ ने उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रसिद्ध लेखक मुंशी प्रेमचंद की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने रविवार को ट्वीट किया, ‘‘आधुनिक हिन्दी कहानी के पितामह मुंशी प्रेमचंद जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।’’ उन्होंने कहा कि भारत के उपन्यास सम्राट, सफल लेखकर, देशभक्त नागरिक, कुशल वक्ता, जिम्मेदार सम्पादक और संवेदनशील रचनाकार मुंशी प्रेमचंद की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। वहीं उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने ट्वीट किया, ‘‘हिन्दी के महान साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद जी की पुण्यतिथि पर नमन-वन्दन।’’ इस मौके पर उन्होंने कहा, ‘‘ खाने और सोन का नाम जीवन नहीं है। जीवन नाम है सदैव आगे बढ़ते रहने की लगन का।’’
हिंदी के महान लेखक मुंशी प्रेमचंद का जन्म 31 जुलाई 1880 को वाराणसी के लमही गांव में हुआ था। उनका मूल नाम धनपत राय था। उपन्यास के क्षेत्र में उनके योगदान को देखकर बंगाल के विख्यात उपन्यासकार शरतचंद्र चट्टोपाध्याय ने उन्हें उपन्यास सम्राट कहकर संबोधित किया था। आम तौर पर प्रेमचंद अपनी कहानियों और उपन्यासों के लिए जाने गए, लेकिन राजनीतिक-सामाजिक विषयों पर उनके लेख आज भी प्रासंगिक माने जाते हैं।

 

 

Related Articles

Back to top button