फीचर्डराष्ट्रीयलखनऊ

योगी आदित्यनाथ ने की बिना अनुमति रैली

DSC_1375लखनऊ। अपने तल्ख बयानों के लिये अक्सर चर्चा में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ में प्रशासन की अनुमति के बगैर चुनावी रैली की और इजाजत नहीं मिलने को सपा सरकार का तानाशाहीपूर्ण कदम करार दिया। लखनऊ पूर्वी सीट से भाजपा प्रत्याशी आशुतोष टंडन के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में आदित्यनाथ ने कहा प्रशासन ने सुबह से ही हम लोगों को परेशान कर रखा है। हमें ना ठाकुरद्वारा, ना मैनपुरी और ना ही निघासन में रैली करने दी। प्रशासन ने हमारी लखनऊ की सभा की जो भी अनुमति दी थी, उसे अलोकतांत्रिक तरीके से वापस ले लिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हो रहे उपचुनावों का ना तो केन्द्र और ना ही प्रदेश की सरकार की सेहत पर कोई असर होगा लेकिन अगर भाजपा उपचुनाव जीतती है तो प्रदेश सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी। आदित्यनाथ ने कहा दूसरे प्रदेशों में कहा जाता है कि जहां सड़कें उखड़ी हो, जहां मां-बहनों की इज्जत सुरक्षित ना हो, जहां माफियाओं को राजनीतिक संरक्षण मिल रहा हो, जहां कानून की धज्जियां मंत्री और विधायक उड़ा रहे हों, समझो वही उत्तर प्रदेश है। इसे बदलने के लिये हमें खड़ा होना ही पड़ेगा। भाजपा सांसद ने कहा कि मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं जो आज प्रदेश सरकार की अराजकता और तानाशाही का जवाब देने के लिये यहां एकत्र हुए हैं। प्रदेश में ढाई साल में 450 दंगों के लिये हम जिम्मेदार नहीं। यह साम्प्रदायिक एजेंडे के कारण है। एजेंसी

Related Articles

Back to top button