लखनऊ
योगी का आदेश बिजली विभाग के ठेंगे पर!
-अरुण राव
देवरिया : बिजली विभाग द्वारा गर्मी के इस मौसम में योगी सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं। प्रदेश सरकार जहां एक तरफ प्रदेशवासियों को बेहतर मूलभूत सुविधायें देने के लिए प्रयासरत हैं वहीं विभागीय अधिकारी लीपापोती करने का काम कर रहे हैं। विद्युत विभाग की मनमानी से जनता परेशान है। बताते चले कि योगी सरकार ने शहरी क्षेत्र को 24 घंटे, तहसील को 20 घंटे व ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे विद्युत आपूर्ति का आदेश जारी किया है लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इस भीषण गर्मी में भी बमुश्किल 10 से 12 घंटे बिजली मिल पा रही है वो भी लो वोल्टेज के साथ कई पार्ट में।सरकार के ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे बिजली आपूर्ति का आदेश बेमानी साबित हो रहा है। भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। ऐसे में लोग मौसम और बिजली विभाग को कम मुख्यमंत्री योगी को ज्यादा कोस रहे हैं। जनपद में सबसे बुरी पोजीशन रुद्रपुर विद्युत उप केंद्र और गौरीबाजार विद्युत उपकेंद्र की है जिनमें गौरीबाजार विद्युत उपकेंद्र की जर्जर व्यवस्था और जर्जर तारों के भरोसे बिजली आपूर्ति की जाती है मंगलवार को पूरे दिन बिजली नहीं रहा बुधवार की रात में मात्र 10 मिनट के लिए बिजली आई और पुनः गुल हो गई । बिजली विभाग के आला अफसरों मे योगी सरकार का कोई हनक दिखाई नहीं देता। लाइनमैन से लेकर जेई तक विद्युत अभियंता से लेकर एचशियन तक सब के सब योगी सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे । लोग तो अब यहां तक कहने लगे हैं कि सपा सरकार में और योगी सरकार में अंतर क्या है ।