राजनीति
योगी की छवि बिगाड़ने वालों की अब खैर नहीं

उत्तर प्रदेश की कमान संभालने के बाद योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर तरह-तरह की पोस्ट बायरल हो रही हैं। ऐसे में योगी समर्थक सोशल मीडिया पर बारीक नजर रख रहे हैं और ऐसी किसी भी पोस्ट करने वाले के खिलाफ मामला भी दर्ज करा रहे हैं।
संदेश साफ है कि योगी की छवि सुधारने का समय आ गया है अत: ऐसे में यदि कोई उनके खिलाफ बात करता है तो उसे सबक सिखाया जाएगा। दरअसल फेसबुक पर योगी से जुड़ी आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में बेंगलुरु पुलिस ने कर्नाटक की सामाजिक कार्यकर्ता प्रभा एन बेलवंगला के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है। इस मामले को कर्नाटक भाजपा युवा मोर्चा की ओर से दर्ज कराया गया है। अब ऐसे लोगों को कौन समझाए कि छवि किसी को रोकने से नहीं बल्कि अपने स्वयं के कार्यों और व्यवहार से बनती है।