योगी के डिनर में मुलायम सहित कई हस्तियां रहीं मौजूद, नहीं आए बुआ-भतीजा
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्मान में आयोजित रात्रि भोज में कई नामचीन हस्तियां मौजूद रहीं लेकिन सबकी निगाहें समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव व नरेंद्र मोदी पर टिकी रहीं। वहीं रात्रि भोज के लिए पूर्व सीएम अखिलेश यादव (भतीजा) व बसपा सुप्रीमो मायावती (बुआ) को भी आमंत्रित किया गया था लेकिन दोनों ही नेता डिनर में शामिल नहीं हुए। दरअसल मुलायम सिंह यादव कल शाम 7 बजे ही मुख्यमंत्री योगी के सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पहुंच गए। उस वक्त अभी कुछ लोग ही वहां मौजूद थे। इसके बाद करीब 8 बजे पीएम मोदी राज्यपाल राम नाईक के साथ डिनर के लिए पहुंचे।
मोदी के कान में कुछ कहते हुए फिर दिखे मुलायम
पीएम के पहुंचते ही मुख्य टेबल पर मोदी के बगल में मुलायम बैठे, जिसके बाद उन्हें मोदी के कान में कुछ कहते हुए देखा गया। नजारा ठीक वैसा ही था जैसे योगी के शपथ ग्रहण समारोह में देखने को मिला था। इसके बाद दोनों कई बार बातचीत करते हुए नजर आए। बता दें कि मुलामय ने राष्ट्रपति पद के लिए रामनाथ कोविंद का समर्थन किया है, जबकि अखिलेश यादव कांग्रेस के साथ खड़े हैं।