योगी पर अखिलेश का पलटवार, सरकार बनेगी तो त्यौहार मानाने के लिए हर थाने में दिए जायेंगे 5 लाख
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जन्माष्टमी को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार किया है। अखिलेश ने कहा है कि प्रदेश के थानों में जन्माष्टमी पहले भी मनाई जाती थी। हमारी सरकार ने कभी इस पर रोक नहीं लगाई। उन्होंने कहा, योगी सरकार 100 साल का इतिहास बता दे कि कब जन्माष्टमी नहीं मनी। योगी के सड़क पर नमाज़ वाले बयान पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा कि सड़क पर तो शादी, ब्याह के उत्सव भी मनाए जाते हैं तो फिर मुस्लिमों की तरफ से नमाज़ पढ़ने के विषय पर ही सरकार की नज़र क्यों है? उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार बनेगी तो हर थाने को होली, दीवाली, ईद, क्रिसमस मनाने के लिए पांच लाख रूपये दिये जायेंगे। अखिलेश ने धर्म के नाम पर सियासत पर सवाल खड़े किए और योगी को डिजिटल सीएम नाम दिया।
अखिलेश ने प्रेस कांफ्रेस सम्बोधित करके योगी सराकर के उन सभी सवालों पर हमला किया है जिन्हें योगी सरकार ने पिछले दिनों थाने में जन्मष्टमी मनाने को लेकर दिया था। अखिलेश ने कहा योगी जी सड़क की फिक्र कर रहे हैं आज सड़क पर गाय घूम रही है। एक्सप्रेस वे पर गाय छोड दी गई है। बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि धार्मिक स्थलों और कांवड़ यात्रा के दौरान लाउडस्पीकर के इस्तेमाल, सड़कों पर नमाज़ पढ़ने और पुलिस थानों में जन्माष्टमी मनाने को लेकर बड़ा बयान दिया था। सीएम योगी ने कहा था कि अगर ईद के दिन सड़क पर नमाज पढ़ने पर रोक नहीं लग सकती तो थानों में जन्माष्टमी मनाने पर भी रोक नहीं लग सकती। यही नहीं कांवड़ यात्रा के दौरान लाउडस्पीकर बजाने की छूट की वकालत करते हुए योगी ने कहा कि अगर रोक लगनी है तो हर धर्मस्थल पर लगे।