उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

योगी सरकार ने घोषणाओं की बारिश, होमगार्ड के दैनिक भत्ते में 125 रुपये की बढ़ोतरी

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को होमगार्ड के जवानों को उपहार देने की बात कहीं। होमगार्ड जवानों को मिलने वाले 375 रुपये दैनिक भत्ते को बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया | यह पहला मौका है, जब होमगार्ड के दैनिक भत्ते में एक साथ 125 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह होमगार्ड विभाग के कल्याण कोष को पांच करोड़ रुपये से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये कर दिया गया है। साथ ही होमगार्ड स्वयंसेवकों व अवैतनिक कर्मचारियों के मानदेय की अवशेष देनदारी 71 करोड़ नौ लाख रुपये जल्द भुगतान होगा। योगी सरकार ने कहा कि पिछली सरकारों में यह रकम नहीं दी जा सकी थी।
जबकि मुख्यमंत्री ने ये घोषणा पश्चिम, रायबरेली रोड स्थित होमगार्ड विभाग के नवनिर्मित मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र के लोकार्पण के मौके पर आयोजित समारोह में कीं। काफी लंबे समय से अपने दैनिक भत्ते को बढ़ाए जाने का इंतजार कर रहे होमगार्ड जवानों का मुख्यमंत्री की घोषणा को सुनते ही खुशी का ठिकाना न रहा, वहीं जवानों की तालियों से पूरा पंडाल गूंज उठा। वहीं इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पहली बार ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले 27 दिवंगत होमगार्ड जवानों के आश्रितों को तीन-तीन लाख रुपये सहायता राशि भी प्रदान की। मुख्यमंत्री ने बताया कि जब उन्हें पता चला कि होमगार्ड जवानों के आश्रितों की आर्थिक सहायता के लिए कोई व्यवस्था नहीं है, तब उन्होंने मुख्यमंत्री सहायता कोष से यह रकम दिए जाने का निर्णय लिया। जबकि समारोह में मुख्यमंत्री ने रिमोट का बटन दबाकर नवनिर्मित बैरक, कार्यालय रायबरेली व बस्ती भवन का भी लोकार्पण किया। इससे पूर्व दीप प्रज्वलन तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर होमगार्ड विभाग द्वारा, पर्यावरण सुरक्षा अभियान के तहत 11 लाख पौधे लगाने की शुरुआत भी की गई। मुख्यमंत्री ने दो उत्कृष्ट कार्य के लिए दो जवानों को पुरस्कृत भी किया। समारोह में आए प्रमुख रूप से वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल, सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) होमगार्ड्स अनिल राजभर, अपर मुख्य सचिव होमगार्ड विभाग कुमार कमलेश, डीजीपी ओपी सिंह, डीजी होमगार्ड डॉ.सूर्य कुमार शुक्ला, डीजी टेलीकाम पीके तिवारी, पैकफेड के सभापति सूर्य कुमार पाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने खुद से होमगार्डो को प्रशिक्षण व अनुशासन की नसीहत दी। कहा कि शांति-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस के सहयोगी संगठन भूमिका निभाने वाले होमगार्ड जवान यातायात व आपदा के मौकों पर भी सराहनीय योगदान दे रहे हैं। होमगाडर्स विभिन्न संस्थाओं में सुरक्षा के लिए हमेशा आगे रहते हैं| इसके लिए उन्हें यूनीफार्म के अनुशासन को सीखना होगा। उन्होंने कहा की बिना अनुशासन के कोई भी अपना लक्ष्य नहीं पा सकता । उन्हें ट्रैफिक मैनेजमेंट व महिला सुरक्षा की ट्रेनिंग भी दी जानी चाहिए। डंडा थामने वाले होमगार्ड के हाथों में अब इनसास रायफल भी हैं। मुख्यमंत्री ने जवानों से कहा कि ‘ट्रेनिंग के दौरान जितना पसीना बहाओगे तो फील्ड में खून बहाने की नौबत नहीं आएगी। मुख्यमंत्री ने होमगार्ड विभाग की नमामि गंगे यात्रा की भी सराहना की। कहा कि जवान विभिन्न क्षेत्रों में अपनी अच्छी भूमिका निभा सकते हैं। वहां समारोह में भजन व गीत प्रस्तुत कर रहीं वंदना मिश्रा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को राखी बांधने की इच्छा जताई और रक्षाबंधन पर उन्हें मुख्यमंत्री आवास आने की अनुमति देने का आग्रह किया। होमगार्ड अनिल राजभर ने कहा कि सरकार ने 25 हजार होमगार्ड को पुलिस में नियमित ड्यूटी देकर बहुत बड़ा कदम उठाया है। वहीं योगी ने कहा कि अधूरे काम अटक जाते हैं। समय पर मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण करने के लिए लैकफेड की सराहना की। उन्होंने अपर मुख्य सचिव कुमार कमलेश के कामों की भी प्रशंसा की। कहा कि सबसे बड़ी समस्या यही है ,कि कार्यदायी संस्था के काम समयबद्ध नहीं होते। इस्टीमेट रिवाइज कर जो काम अधूरे में छोड़े जाते हैं| उससे वित्त पर प्रभाव पड़ता है। उसकी कीमत पूरे प्रदेश को चुकानी पड़ती है। योगी ने कहा कि जो कार्य करेगा, उसके काम को सम्मान मिलेगा।

Related Articles

Back to top button