उत्तर प्रदेशफीचर्ड

योगी सरकार ने दी बड़ी सौगात, वैष्णो माता के लिए अब लखनऊ से सीधी मिलेगी बस

वैष्णो देवी का दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात देते हुए योगी सरकार ने लखनऊ से कटड़ा तक सीधी बस सेवा शुरू कर दी है। ये बसें तीन रूट से कटड़ा जाएंगी और किराया 1103, 1127 और 1197 रुपये होगा। योगी सरकार ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर व हिमाचल प्रदेश के साथ परिवहन समझौता किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कटड़ा की बस सेवाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

योगी सरकार ने दी बड़ी सौगात, वैष्णो माता के लिए अब लखनऊ से सीधी मिलेगी बसलखनऊ से तीन रूट से 20-22 घंटे में पहुंचेंगे कटड़ा
पहला रूट : (1244 किमी)  किराया 1197 रुपये
लखनऊ से आगरा, मथुरा, कश्मीरी गेट (दिल्ली) होते हुए कटड़ा जाने वाली बस दोपहर 1 बजे रवाना होगी। अगले दिन सुबह 10.50 बजे कटड़ा पहुंचेगी। कटड़ा से लखनऊ आने वाली बस रात 9 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 6.50 बजे लखनऊ पहुंचेगी।

यहां देखें, रूट्स व किराया

जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। – फोटो : amar ujala
दूसरा रूट :(1145 किमी) किराया 1103 रुपये
लखनऊ से सहारनपुर, जालंधर व पठानकोट होते हुए कटड़ा जाने वाली बस रात 8 बजे रवाना होगी। दूसरे दिन अपराह्न 3.50 बजे कटड़ा पहुंचेगी। इसी रूट से लखनऊ के लिए सुबह 7 बजे बस रवाना होगी और आधी रात के बाद 2.50 बजे पहुंचेगी।

तीसरा रूट : ( 1170 किमी)  किराया 1127 रुपये
लखनऊ से मुजफ्फरनगर, हरिद्वार, सहारनपुर होते हुए कटड़ा जाने वाली बस रात 10.30 बजे रवाना होगी। अगले दिन शाम 7.20 बजे कटड़ा पहुंचेगी। इसी रूट से लखनऊ के लिए बस रात 9 बजे कटड़ा से चलेगी। अगले दिन शाम 5.50 बजे लखनऊ पहुंचेगी।

प्रयागराज से 24.45 घंटे में पहुंचेंगे कटड़ा, किराया 1333 रुपये
कुंभनगरी प्रयागराज से बस सुबह 8 बजे रवाना होकर लखनऊ और दिल्ली के कश्मीरी गेट होते हुए अगले दिन सुबह 8.45 बजे कटड़ा पहुंचेगी। कटड़ा से रात 8 बजे चलकर अगले दिन रात 8.45 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।

Related Articles

Back to top button