नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शनिवार को दिल्ली में रैली के दौरान एक युवक ने पीछे से आकर आम आदमी पार्टी (आप) के नेता योगेंद्र यादव के चेहरे पर स्याही पोत दी।यह घटना उस वक्त हुई जब योगेंद्र यादव मीडिया से बात कर रहे थे। स्याही पोतकर भाग रहे युवक को वहां मौजूद पार्टी सदस्यों और महिलाओं ने जमकर पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने हमलावर युवक की पहचान सागर भंडारी के रूप में की। वह आम आदमी पार्टी की टोपी पहने हुआ था।एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्याही पोतने वाला युवक आप का असंतुष्ट कार्यकर्ता है।योगेंद्र यादव हरियाणा के गुड़गांव से आप के लोकसभा प्रत्याशी हैं। वह इस घटना से स्तब्ध रह गए।जंतर मंतर के निकट रैली के दौरान उन्होंने पत्रकारों से कहा ‘‘मैं जब आप लोगों से बातचीत कर रहा था तभी वह युवक पीछा से आकर मेरे चेहरे पर स्याही पोत दी। मैंने उसे देखा भी नहीं पीछे से आया इसलिए देखता भी कैसे।’’योगेंद्र ने कहा ‘‘जब आप देश की ताकतवर हस्तियों के काले कारनामों का पर्दाफाश करने निकले हैं तो कीमत चुकाने के लिए तैयार रहना होगा। ईश्वर इस युवक को माफ कर दें।’’