अन्तर्राष्ट्रीय
योग को मिला सऊदी अरब में खेल का दर्जा, इस महिला को जाता है श्रेय
रियाद. योग को लेकर भले ही भारत में विवाद होता हो. लेकिन इसे विदेशो में लोग बेहद पसंद करते हैं. वहीं योग को लेकर इस्लामिक देश सऊदी अरब ने बड़ा फैसला लिया है. अब सऊदी अरब ने योग को एक खेल के तौर पर आधिकारिक मान्यता दे दिया है. अब लाइसेंस लेकर सऊदी अरब में योग सिखा सकेंगे. इसके साथ ही योग शिक्षक नोफ मारवाई पहली सर्टिफाइड योग शिक्षक बन गई हैं.
कौन है नोफ मारवाई
आज गल्फ कंट्री में लोग योग के फायदे और उसके बारे में जानने लगें हैं. तो उसका पहला श्रेय नोफ मारवाई को जाता है. नोफ ने गल्फ कंट्री में योग के प्रचार का काम किया था. नोफ मारवाई ने 19 साल की उम्र से योग करना शुरू कर दिया था. उस दौरान उन्हें भारतीय योग गुरुओं ने भी इस कला के बारे में मार्गदर्शन दिया.