राष्ट्रीय
योग दिवस की इतनी सफलता की उम्मीद नहीं थी : पीएम मोदी
नई दिल्ली: विश्व योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के विज्ञान भवन में होलिस्टिक हेल्थ पर एक कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा, यूएन में जब प्रस्ताव दिया था तब योग दिवस की इतनी सफलता की उम्मीद नहीं थी। पीएम मोदी ने कहा, 117 देश योग दिवस के सह प्रायोजकबने। योग जीवन को जी भरकर जीने की जड़ी-बूटी हैं।
बोले पीएम मोदी:-
– योग से करोड़ों लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिला।
– योग शरीर और मन को संतुलित करने का माध्यम हैं, योग से जीवन में बदलाव आता हैं।
– अगर एक बीज वृक्ष में परिवर्तित हो सकता है तो नर भी नारायण की स्थिति को प्राप्त कर सकता है।
– योग एक अवस्था है, योग कोई व्यवस्था नहीं, योग कोई संस्था नहीं, यह आस्था है।
– योग सद्भाव हासिल करने का एक रास्ता है।