योजनाओं एवं कार्यक्रमों को पूरी पारदर्शिता से लागू करें : धर्मपाल सिंह
गोरखपुर : प्रदेश के सिंचाई मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सरकार द्वारा योजनाओ एवं कार्यक्रमों को पुरी पारदर्शिता से लागू करें। लाभार्थीपरक योजनाओं मे केवल पात्र व्याक्तियों का ही चयन करे। इसमें लापरवाही पाये जाने पर कार्यवाही की जायेगी। वे जीडीए सभागार मे जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास कार्याें की समीक्षा कर रहे थें। उन्होंने अधिकारियों से प्रगति विवरण के साथ ही यह भी जानना चाहा की पिछले 6 माह में कोई उल्लेखनीय प्रगति हासिल किया हो। उन्होंने कहा कि जिले के प्रमुख स्थलों का पर्यटन एंव सांस्कृतिक दृष्टि से विकास के लिए 101 करोड़ रूपया दिया गया है। इसके अलावा गोरखनाथ मंदिर, इमामबाड़ा, गीतावाटिका, रामलीला स्थल, सूर्यकुण्ड के विकास के लिए भारत सरकार ने 104 करोड़ रूपये स्वीकृत किये हैं। चिड़ियाघर 50 हे0 के क्षेत्रफल में 113 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा है। गोरखपुर नगर के सभी प्रवेश स्थलों पर प्रवेश द्वार बनाया जायेगा।
सिंचाई मंत्री ने कहा कि जिले के सभी 5 वनटांगियां गांव को राजस्व ग्राम घोषित कर दिया गया है। इससे यहां के निवासियों को शासकीय योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। रामगढ़ताल को वेटलैण्ड घोषित किया गया है जिससे कि 737 हे0 क्षेत्र में फैले प्रदेश के सबसे बड़े जलाशय की रक्षा की जा सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में जिले में कुल 17571 आवास बनाने का लक्ष्य है इसके सापेक्ष 16702 लाभार्थियों के खाते का सत्यापन करके सभी को प्रथम किस्त का पैसा भेज दिया गया है। 60 आवास पूर्ण कर लिए गये है। श्री धर्मपाल सिंह ने बताया कि फसल ऋण मोचन योजना में तीन चरणों में जिले के 40690 किसानों का 173 करोड़ रूपये माफ किया गया है। एक नवम्बर से शुरू हो रहे धान खरीद के लिए 107 क्रय केन्द्र जिले में खोला जा रहा है। साथ ही किसानों को आर.टी.जी.एस. के माध्यम से 72 घंटे में भुगतान की व्यवस्था की जा रही है।
उन्होंने कहा कि ड्रिप सिंचाई योजना में कुल लागत का सामान्य किसानों को 80 प्रतिशत तथा लघु एंव सीमान्त किसानों को 90 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। पूरे जिले में 700 हे0 क्षेत्रफल में इस वर्ष यह लाभ किसानों को दिया जायेगा। लगभग 300 किसानों का आवेदन पत्र इस योजना में मिल गया है। उन्होंने निर्देश दिया कि राजकीय नलकूप में यान्त्रिक दोष को तीन दिन में तथा विधुत दोष को 24 घंटे में ठीक करायें। बैठक में सीडीओ अनुज सिंह ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती वर्ष में मई से 25 सितम्बर तक जिले एंव सभी ब्लाकों में अंत्योदय मेला एंव प्रदर्शनी आयोजित की गयी तथा लोगों को योजनाओं की जानकारी एंव लाभ दिलाया गया। बैठक में सीएमओ रवीन्द्र कुमार, डीएफओ एम.के. जानू, डीडीओ बब्बन उपाध्याय एंव विभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।