यौन शिक्षा बेहद जरूरी, घर वाले नही दे रहे इज़ाजत
एजेंसी/ किशोर-किशोरियों के लिए यौन शिक्षा बेहद जरूरी हैं, ताकि वे स्वस्थ रहें. लेकिन घर और स्कूल द्वारा उन्हें दी जा रही यौन शिक्षा में पिछले एक दशक में कमी देखने को मिली है. गैरसरकारी संस्था गट्टमैचर इंस्टीट्यूट के सर्वेक्षण से पता चला है कि 21 फीसदी लड़कियां और 35 फीसदी लड़कों को गर्भ नियोजन से बारे में न तो उनके माता-पिता से और न ही स्कूल से कोई जानकारी मिलती है.
गैरसरकारी संस्था प्लान्ड पैरेंटहुड फेरडेरश ऑफ अमेरिका की लेस्ली कांटोर का कहना है, ‘अनचाहे गर्भधारण को रोकने के लिए यौन शिक्षा बेहद जरूरी है. साथ ही यौन रोगों के संक्रमण से बचने और संपूर्ण स्वस्थ शरीर के लिए भी यौन शिक्षा की जानकारी बेहद जरूरी है.’
किशोर-किशोरियों के संपूर्ण स्वास्थ्य में यौन शिक्षा से सचमुच बदलाव आ सकता है. लेकिन युवाओं को उनके सेक्सुअल हेल्थ के बारे में जरूरी शिक्षा से वंचित रखा जा रहा है, जो अस्वीकार्य है और हमे इसका विरोध कर उनके लिए कुछ करना चाहिए.