अजब-गजब

यौन संबंध बनाने का प्रस्ताव ठुकराने पर कामसूत्र-3डी से निकाला गया, निर्देशक के खिलाफ एफआईआर

shrमुंबई:  हॉट गर्ल शर्लिन चोपड़ा ने कामसूत्र-3डी के निर्देशक रुपेश पॉल पर यौन संबंध बनाने का प्रस्ताव रखने का आरोप लगाया है। कामसूत्र-3डी के निर्देशक रुपेश पॉल पर गंभीर आरोप लगाते हुए  शर्लिन ने कहा है कि फिल्म कामसूत्र-3डी से उन्हें गलत तरीके से निकाला गया है और रुपेश पॉल ने उनके सामने यौन संबंध बनाने का प्रस्ताव रखा था जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था। शर्लिन ने फिल्म निर्देशक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। उन्होंने इस बारे में विश्वास नागरे पाटिल को पत्र लिखा है जो इस वक्त मुंबई पुलिस के एडिशनल कमिश्नर हैं और उन्होंने इस सिलसिले में सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में रुपेश पॉल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। शर्लिन ने पुलिस से रुपेश के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया है। शर्लिन ने लिखा है कि जब उसने पॉल के दिए गए यौन संबंध के प्रस्ताव को ठुकरा दिया उन्होंने किसी दूसरी लड़की को शर्लिन की जगह लेने और उसकी न्यूड फुटेज को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैलाने की धमकी दी थी। साथ ही शर्लिन ने रुपेश पॉल से अश्लील मेल मिलने की भी बात कहीं जिसे रुपेश ने उन्हें भेजा।

Related Articles

Back to top button