रंगदारी टैक्स नहीं मिला तो डॉक्टर के घर पर दिनदहाड़े बरसाईं गोलियां
समस्तीपुर. बिहार उत्तर बिहार में आपराधिक वारदातें दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं. शनिवार को दरभंगा में दो इंजीनियरों की हत्या का मामला पुलिस सुलझा भी नहीं पाई थी कि अपराधियों ने रविवार की सुबह सीतामढ़ी में एक डॉक्टर के घर पर हमला कर दिया.
अपराधियों ने सीतामढ़ी शहर के नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले डॉक्टर पीपी लोहिया के घर पर हमला बोल दिया. दो बाइक पर सवार अपराधियों ने डॉक्टर लोहिया के घर पर गोलीबारी करते हुए पुलिस को चुनौती दे डाली.
बाइक पर सवार अपराधियों ने पांच गोलियां चलाईं. फायरिंग की इस घटना में कोई घायल तो नहीं हुआ, लेकिन डॉक्टर समेत परिवार दहशत में है. जानकारी के मुताबिक डॉक्टर लोहिया से पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी.
डॉक्टर लोहिया ने जब रंगदारी की राशि देने से इंकार किया तो अपराधियों ने रविवार को गोली चलाई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकार सूत्रों की मानें तो गोलीबारी की इस घटना में भी मुकेश पाठक गिरोह का हाथ है
फिलहाल गोली किसने चलाई है, पुलिस को इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है. फायरिंग की इस घटना के बाद डॉक्टर ने सुरक्षा की गुहार लगाई है.