राज्य
रंगदारी नहीं देने पर बेटी तो उठाने की दी थी धमकी, फायरिंग की घटना सीसीटीवी में कैद

गया: बिहार के गया जिले के इमामगंज में अपराधियों ने एक मेडिकल दुकान मालिक से रंगदारी की मांग की थी। अपराधियों ने धमकी दी थी अगर रंगदारी नहीं मिली तो तुम्हारी बेटी को उठा लेंगे। इसी को लेकर अपराधियों ने शनिवार की रात मेडिकल स्टोर के मालिक पर फायरिंग की। फायरिंग में मालिक बच गया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। एक बाइक पर आए थे तीन अपराधी…

– बीच में बैठा अपराधी दुकानदार पर गोली चलाता है। पहली और दूसरी गोली नहीं नहीं चल पाता है।
– फिर तीसरे बार में फायरिंग होती है। इसके बाद अपराधी फरार हो गए।
– इस दौरान आसपास के लोग आ और जा रहे थे, लेकिन अपराधियों को थोड़ा सा भी डर नहीं था।
– घटना के विरोध में रविवार को मेडिकल स्टोर चलाने वाले हड़ताल पर चले गए।
– मेडिकल दुकानदारों ने बैठक कर प्रशासन से अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।
– दुकान पर फायरिंग मामले में शौकत अली गिरोह का हाथ बताया जा रहा है।
– इसके भाई शाने अली ने कोठी थाना प्रभारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
– दुकान पर फायरिंग मामले में शौकत अली गिरोह का हाथ बताया जा रहा है।
– इसके भाई शाने अली ने कोठी थाना प्रभारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।