रंगदारी में 50 हजार रुपए मांगने का आरोप, अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू
औरैया, शहर कोतवाली क्षेत्र में मधूपुर नहरपुल के निकट एक व्यक्ति से रंगदारी के तौर पर 50 हजार रुपए की मांग की गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी तो उसने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। अब कोर्ट के आदेश पर अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू की गई है।अयाना थाना क्षेत्र के गांव मधूपुर निवासी राजेश्वर ¨सह पुत्र ललू ¨सह ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि वह किसी कार्य से शहर आ रहा था। मधूपुर नहर पुल के निकट गांव के ही कुछ लोगों ने अपने साथियों के साथ उसे घेर लिया और प्रतिमाह रंगदारी के तौर पर 50 हजार रुपए की मांग की। विरोध करने पर मारपीट करते हुए जान से मारने की नीयत से फायर किया। इस बात की रिपोर्ट दर्ज कराने वह कोतवाली गया तो रिपोर्ट नहीं लिखी गई। उच्चाधिकारियों ने भी सुनवाई नहीं की तो उसने न्यायालय की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर अब पुलिस ने रजपाल, अजय, छुन्ना व शिवपाल के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया है। कोतवाल विक्रमाजीत ¨सह ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। जांच में मिले तथ्यों के आधार पर कार्रवाई होगी।