लखनऊ

रंगारंग शिक्षात्मक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से नन्हें-मुन्हें छात्रों ने बांधा समां

सिटी इण्टरनेशनल स्कूल के ‘समर कैम्प’ का भव्य समापन
लखनऊ। मानस इन्क्लेव, इन्दिरा नगर स्थित सिटी इन्टरनेशनल स्कूल (सी.आई.एस.) द्वारा आयोजित एक माह का समर कैम्प का समापन रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। विद्यालय के सजे-धजे प्रांगण में आयोजित इस भव्य समारोह में समर कैम्प के प्रतिभागी नन्हें-मुन्हें छात्रों ने एक से बढ़कर एक शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों का ऐसा अद्भुद समां बांधा कि बच्चों की प्रतिभा देख अभिभावक अभिभूत हो गये। समारोह में सिटी इण्टरनेशनल स्कूल., देवी स्कूल एवं लखनऊ के कई प्रतिष्ठित स्कूलों के बच्चों ने सुन्दर और आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिनमें शिल्पकला, गायन-वादन, नृत्य, स्पोकन इंग्लिश, कम्प्यूटर एनीमेशन आदि मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये, जिसमें बच्चों के माता-पिता ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को बहुत रोचक बनाया। इस अवसर पर समर कैम्प के प्रतिभागी छात्रों ने सीखी गई शिल्प कला की प्रदर्शनी भी लगाई, जो बहुत आकर्षक रही तथा समारोह के उपरान्त समर कैम्प के प्रतिभागी छात्रों को प्रमाण पत्र भी दिये गये।
    इससे पहले, समारोह की मुख्य अतिथि डा. (श्रीमती) भारती गाँधी, प्रख्यात शिक्षाविद् ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत शुभारम्भ किया। अपने सम्बोधन में डा. भारती गाँधी ने कहा कि इस समर कैम्प में बच्चों की नैसर्गिक प्रतिभा को उभरने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि बच्चों को अपना लक्ष्य हमेशा ऊँचा रखना चाहिए तभी वो नई ऊँचाइयों को प्राप्त कर सकते हैं। सिटी इन्टरनेशनल स्कूल (सी.आई.एस.) की निदेशिका डा. सुनीता गाँधी ने कहा कि गर्मी की छुट्टियों के सदुपयोग का यह सबसे बेहतर अवसर है जहाँ छात्र अपने मनोरंजन के साथ ही अपनी रुचि की चीजें सीख सकते हैं एवं ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं।
    

Related Articles

Back to top button