फीचर्डराष्ट्रीय

रंग लाई PM मोदी और योगी की मेहनत, राम मंदिर पर मुस्लिमों ने ले लिया यू टर्न

लखनऊ|  निर्वाणी अखाड़ा के महंत धर्मदास ने ऐलान किया है कि राम मंदिर पर दूसरे पक्ष से बात पूरी हो गई है जिसके बाद राम मंदिर का निर्माण जल्दी ही शुरू होगा। उन्होंने कहा कि हाजी मोहम्मद के साथ निर्वाणी अखाड़ा कल कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखेगा। जिसके बाद एक से डेढ़ महीने में भव्य राम मंदिर बनेगा।

अब गुजरात में चुनावी तैयारी में जुटे अमित शाहरंग लाई PM मोदी और योगी की मेहनत, राम मंदिर पर मुस्लिमों ने ले लिया यू टर्न

बता दें, ऐसा ही नजारा राजस्थान के चुरू में देखने को मिला था।यहां मुस्लिम भी मंदिर निर्माण के पक्ष में नजर आए। इतना ही नहीं ‘मन्दिर वहीं बनाएंगे’, ‘फिर आएगा राम राज’ और ‘घर-घर छाएगा भगवा’ के नारे के साथ निकलने वाली शोभा यात्रा पर कई मुस्लिमों ने भी खुशी जाहिर करते हुए फूलों की वर्षा की थी। इसके साथ ही पूरी देश में कई पोस्टर भी लगाए गए थे| जिनमें मुसलमानों ने सर्वसम्मति से मंदिर निर्माण की मंजूरी दी थी।

राज्यसभा में तेंदुलकर और रेखा की उपस्थिति को लेकर उठी मांग, कहा…

राम मंदिर को मुस्लिमों की मंजूरी…

मौक़ा था मंगलवार को नव संवत्सर के स्वागत का। हजारों की संख्या में जब युवाओं ने हाथों में केसरिया ध्वज लिए बाइक पर सवार होकर रैली निकाली तो पूरा शहर भगवा रंग में रंग गया।

जिले में अनेक स्थानों पर मुस्लिम भाइयों ने जुलूस पर जमकर पुष्प वर्षा की, पेय पदार्थ पिलाकर जोरदार स्वागत किया और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

शोभायात्रा में शामिल युवाओं का शहर के अनेक स्थानों पर क्या हिंदू और क्या मुस्लिम सभी समाज के लोगों ने जोरदार स्वागत किया।

बता दें शहर के इंद्रमणि पार्क से शाम तीन बजे के करीब विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के नेतृत्व में शोभायात्रा शुरू हुई और रेलवे स्टेशन, सुभाष चौक, सफेद घंटाघर, गढ़ चौराहा होते हुए टिबड़ेवाला धर्मशाला पहुंचकर संपन्न हुई।

यात्रा का रुकनसर धाम के कैलाशनाथ, गुलाबनाथ, चूरू नाथ आश्रम से देवीनाथ, निरंजननाथ, कमलनाथ व विद्यानाथ ने अगुवाईकी।

ख़बरों के मुताबिक़ शोभायात्रा का जगह-जगह मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुष्प वर्षा कर व जल सेवा कर स्वागत किया गया।

भाजयुमो, मस्जिद नूरनबी के पास जंगशेर खां, नई सड़क स्थित पेट्रोल पंप के पास ऑल युवा मुस्लिम समाज सेवा संस्थान, सेन समाज, एसपी बहादुरसिंह कोठी के पास युवा वर्ग, गढ़ चौराहे पर व्यापारियों की ओर से पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया। इधर, सुभाष चौक पर संत आकाश नाथ, ध्यान नाथ ने शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

इस यात्रा में जिला प्रमुख हरलाल सहारण, भाजपा जिलाध्यक्ष डा. वासुदेव चावला, सभापति विजय कुमार शर्मा, हेमसिंह शेखावत, सुशील लाटा, राजेश लाटा, अभिषेक चोटिया आदि मौजूद थे।

शोभायात्रा में भीड़ को देखकर पुलिस प्रशासन चाक चौबंद रहा। कोतवाली थानाधिकारी भगवान सहाय, महिला थानाधिकारी राजकुमार राजौरा व सदर थाना एएसआई महेंद्रसिंह व पुलिस रैली के दौरान मौजूद थे।

 

Related Articles

Back to top button