अन्तर्राष्ट्रीयअपराध
रईसजादे ने 12 ऑटो पर चढ़ाई लग्जरी कार, एक की मौत
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/09/xvdxv_57df9b1f5fafe.jpg)
चेन्नई :पैसे और शराब के नशे में चूर एक अय्याश युवक ने अपनी लक्जरी गाड़ी से 12 ऑटो को टक्कर मारी. टक्कर इतनी जबरजस्त थी की इस घटना में एक ऑटो ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. वही दो लोगो के घायल होने की भी खबर है. घटना के बाद पुलिस ने लग्जरी गाड़ी के चालक को गिरफ्तार कर लिया. मामला चेन्नई का है.
जानकारी के मुताबिक यह घटना सुबह की है जब एक अंध गति से सड़क पर दौड़ती हुई लग्जरी कार सड़क पर खड़े 12 ऑटो से जा टकराई. कार को 22 साल का रईसजादा चला रहा था जो की पूरी तरह से नशे में था. इसी वजह से गाड़ी संतुलन से बहार हुई और यह हादसा हो गया. इस घटना में एक ऑटो चालक की मौत हो गई है.
आरोपी युवक लॉ का स्टूडेंट बताया जा रहा है गाड़ी दिल्ली की पासिंग है. पुलिस ने आरोपी रईसजादे को गिराफ्तार कर लिया है और मामले की जाँच की जा रही है.