रईस परिवारों से थे ढाका में हमला करने वाले आतंकी

बांग्लादेश के अति सुरक्षित माने जाने वाले गुलशन इलाके में स्थित होली आर्टिसन बेकरी रेस्टोरेंट में 20 विदेशियों की गला रेतकर हत्या करने वाली आतंकी अमीर परिवारों से आते थे। सभी सात आतंकियों की पढ़ाई अच्छे स्कूल और कॉलेजों से हुई थी। यह खुलासा बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने किया है।
गृहमंत्री ने यह भी कहा कि ढाका हमले के पीछे आईएस नहीं, बल्कि स्थानीय संगठनों और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ है।
असदुज्जमां खान ने कहा, सभी आतंकी पढ़े लिखे थे। कोई भी कभी मदरसा नहीं गया। गिरफ्तार किए गए आतंकी ने पूछताछ में बताया है कि वह तो फैशन के लिए आतंकी बन गया। उसके साथी भी इसी फैशन में आतंकी बने थे।
हमला करने वाले तीन आतंकियों को उनके साथ पढ़ाई करने वाले छात्रों ने पहचाना है। इनमें से एक आतंकी जिसकी पहचान निबरास इस्लाम के रूप में हुई है, वह तो ढाका स्थित मोनाश यूनिवर्सिटी इन मलेशिया की छात्र रह चुका था। जबकि बाकी दो आतंकी ढाका के प्रतिष्ठित स्कोलास्टिका स्कूल के छात्र हैं।