उत्तर प्रदेश

रक्तदान कर बचायें लोगों की जिंदगी : डॉ बेनी माधव

महाबोधि इंटर कॉलेज में एनसीसी दिवस मनाया गया
रक्तदान के लिए प्रेरित करने हेतु जनजागरण रैली निकाली

वाराणसी : रक्त हमारे शरीर के लिए नितांत आवश्यक है, शरीर में इसकी कमी से स्वास्थ्य संबंधी अनेक समस्याएं पैदा हो जाती हैं। एनीमिया इसमें प्रमुख है। सर्जरी में रक्त की आवश्यकता पड़ती है। रक्त की कमी से जीवन ही खतरे में पड़ जाता है। यह रक्त हमें ब्लड बैंकों से या राजकीय चिकित्सालयों से तभी मिल सकता है, जब वह किसी के द्वारा दान किया गया हो। ऐसे में रक्तदान एक पुनीत कार्य है और इसमें अधिकाधिक लोगों को इसमें भाग लेना चाहिए।

उक्त बातें विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ बेनी माधव ने एनसीसी दिवस के अवसर पर कैडेट्स को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर रक्तदान, जनजागरण रैली का आयोजन हुआ जिसे प्रधानाचार्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली सारनाथ रेलवे स्टेशन, सारंगनाथ मंदिर, जापानी मंदिर होते हुए विद्यालय पर आकर समाप्त हो गयी। इससे पूर्व सैनिकों ने विद्यालय परिसर की साफ-सफाई किया और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर नायब सूबेदार प्रदीप और हवलदार अशोक कुमार, ब्रह्मदेव पाण्डेय, अशोक सोनकर, पी.आई. स्टाफ आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कैप्टन प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने किया।

Related Articles

Back to top button