स्पोर्ट्स
रक्षात्मक गेंदबाज बन गए हैं अश्विन:मनिंदर
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2014/02/ashp.jpg)
नयी दिल्ली: भारत के पूर्व स्पिनर मनिंदर सिंह का मानना है कि टीम प्रबंधन द्वारा सही तरीके से हैंडल नहीं किये जाने के कारण आफ स्पिनर आर अश्विन का अंतरराष्ट्रीय कैरियर गड़बड़ा गया है और वह रक्षात्मक गेंदबाज बन गए हैं । कुछ समय से खराब फार्म से जूझ रहे अश्विन एशिया कप में नये एक्शन के साथ गेंदबाजी करते नजर आये । कभी कैरम बॉल तो कभी रूक कर गेंदबाजी कभी ऑफ स्पिन और सभी वेरिएशन के लिए अलग एक्शन. यूं तो वेरिएशन के मामले में आर अश्विन धनी गेंदबाज हैं लेकिन वेरिएशन के लिए एक्शन में बदलाव लाना अश्विन के लिए अब भारी पड़ता जा रहा है. बल्लेबाजों को परेशान करने की मंशा पाले गेंदबाजी करते अश्विन अब खुद ही परेशानी में आ गए हैं. अगर जल्द इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो इतिहास बन सकते हैं अश्विन.