रक्षाबंधन पर नयी दिल्ली से लखनऊ के बीच विशेष ट्रेन
नयी दिल्ली। रक्षाबंधन के मौके पर यात्रियों की भीड बढने के मद्देनजर उत्तर रेलवे ने नयी दिल्ली से लखनउ के बीच सुविधा एक्सप्रेस चलाने का फैसला किया है । ये ट्रेन महीने के अंतिम सप्ताह में चलेगी। उत्तर रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज कहा कि नयी दिल्ली-लखनऊ-नयी दिल्ली सुविधा सुपरफास्ट एक्सप्रेस विशेष ट्रेन सिर्फ एक फेरा लगाएगी । इसके टिकटों की बुकिंग कल से शुरू हो जाएगी। जुलाई से प्रीमियम ट्रेनों की जगह लेने वाली सुविधा ट्रेनों का किराया सामान्य ट्रेनों से अधिक होता है । सुविधा सेवा का न्यूनतम किराया तत्काल किराये के बराबर होता है जो मांग के अनुरूप बढता है। सुविधा स्पेशल ट्रेन नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से 28 अगस्त को रात नौ बजकर पांच मिनट पर छूटेगी और अगले दिन सुबह पांच बजकर 30 मिनट पर लखनउ पहुंचेगी । लखनउ से ये ट्रेन 30 अगस्त की रात नौ बजकर 30 मिनट पर छूटकर अगले दिन सुबह छह बजकर 25 मिनट पर नयी दिल्ली पहुंचेगी । सुविधा स्पेशल ट्रेन में एसी 3 टियर, एसी 2 टियर और शयनयान के डिब्बे होंगे । ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद और बरेली स्टेशनों पर रूकेगी।