रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत डीआरडीओ ने पिछले कुछ समय में काफी काम किया : राजनाथ सिंह
नई दिल्ली : केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को रक्षा विभाग, प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग और आईआईटी कानपुर के संयुक्त प्रयासों से निर्मित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित शिकायत विश्लेषण आवेदन का उद्घाटन किया। समाचार एजेंसी के अनुसार, इस मौके पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ये महत्वपूर्ण पहल है जिसमें वैज्ञानिक ज्ञान, टेक्नोलॉजी से हम सिटीजन सेंट्रिक रिफॉर्म्स की ओर आगे बढ़ रहे हैं।
जब कोई कर्मचारी शिकायत सेल में अपनी कोई शिकायत दर्ज करा रहा होता है तो उस समय उसकी उम्मीद एक शिकायत तक ही नहीं बल्कि उसके लोकतांत्रिक अधिकार से जुड़ जाती है। राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने पिछले कुछ समय में काफी काम किया है। इस संगठन ने सैन्य उपयोग में आने वाले रोबोट, ‘NETRA’ जैसे एप्लीकेशन, चेस्ट एक्स रे से कोविड का पता लगाने वाले ‘Atman AI’ जैसे उपकरण विकसित किए हैं।