टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

रक्षा मंत्रालय में 458 पदों के लिए निकाली वैकेंसी, आवेदन की अंतिम तिथि 30 जुलाई

नई दिल्ली : रक्षा मंत्रालय के सी/ओ 56 एपीओ के 41 फील्ड एम्यूनिशन डिपो में विभिन्न पदों की कुल 458 रिक्तियों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। रोजगार समाचार 10 से 16 जुलाई 2021 सप्ताह में प्रकाशित भर्ती विज्ञापन के अनुसार ट्रेड्समेन मेट (पहले मजदूर), जेओए (पहले एलडीसी), मैटेरियल असिस्टेंट (एमए), एमटीएस, फायरमैन, 255 (आई) एबीओयू ट्रेड्समैन मेट (पहले मजदूर) के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं।

आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार भारतीय सेना के भर्ती पोर्टल, indianarmy.nic.in पर उपलब्ध कराये गये अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। पूर्ण रूप से भरे गये आवेदन को मांगे गये डॉक्यूमेंट्स के साथ विज्ञापन में दिये गये पते पर ऑफलाइन जमा कराना होगा। आवेदन जमा कराने की आखिरी तारीख विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से दिनों के भीतर यानि 30 जुलाई 2021 निर्धारित की गयी है। आवेदन जमा कराने का पता है – कमांडेंट, 41 फील्ड एम्यूनिशन डिपो, पिन – 909741। आवेदन साधारण डाक या पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट से ही जमा कराये जा सकते हैं।

आवेदन की आखिरी तारीख विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों के भीतर यानि 8 अगस्त निर्धारित की गयी है। सभी पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु आवेदन की आखिरी तारीख को 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट का भी प्रावधान है।
ट्रेड्समेन मेट (पहले मजदूर), 330 पद – 10वीं पास।
जेओए (पहले एलडीसी), 20 पद – 12वीं पास।
मैटेरियल असिस्टेंट (एमए), 19 पद – स्नातक या मैटेरियल मैनेजमेंट में डिप्लोमा।
एमटीएस, 11 पद – 10 पास।
फायरमैन, 64 पद – 10वीं पास।
255 (आई) एबीओयू ट्रेड्समैन मेट (पहले मजदूर), 14 पद – 10वीं पास।

Related Articles

Back to top button