फीचर्डराष्ट्रीय

रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख ने कश्मीर घाटी में लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

श्रीनगर : रक्षामंत्री अरूण जेटली और सेना प्रमुख बिपिन रावत द्वारा जम्मू कश्मीर राज्य का दौरा किया गया. अरुण जेटली और बिपिन रावत ने श्रीनगर पहुंचकर घाटी की पूरी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान रक्षामंत्री अरूण जेटली ने सेना से कहा कि वो मासूम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करे और सीमा पार से होने वाली हरकत का मुंहतोड़ जवाब दें.

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: अभी-अभी बॉलीवुड की इस मशहुर अभिनेत्री की दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत

रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख ने कश्मीर घाटी में लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

रक्षा मंत्री ने ये बात सेना प्रमुख और वरिष्ठ सैन्य कमांडर से मुलाकात के बाद कही. बता दे कि सेनाधिकारियों के अनुसार जेटली शाम को यहाँ पहुंचे. इसके बाद उन्होंने सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में नवनियुक्त रक्षा सचिव संजय मित्रा तथा सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत भी शामिल हुए.

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: बीजेपी के इस बड़े चेहरे की हुई मौत, पूरे देश में शोक की लहर…

इस दौरान अरुण जेटली को सेना प्रमुख सहित वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात के बारे में जानकारी दी. रक्षा मंत्री ने सेना की लाइन ऑफ कंट्रोल पर घुसपैठ रोकने के उपायों की सराहना की. अधिकारियों ने बताया कि जेटली ने सैनिकों के त्याग, बलिदान और देशभक्ति के जज्बे की प्रशंसा की और कहा कि पूरे देश को उन पर नाज है.

Related Articles

Back to top button