दस्तक टाइम्स एजेन्सी/
देवघर. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि सेना भर्ती में नक्सल प्रभावित झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ के युवाओं को विशेष छूट दी जाएगी। इसके लिए केंद्र सरकार जल्दी ही सेना भर्ती नियमावली में संशोधन करेगी।
दो दिवसीय दौरे पर देवघर आए रक्षा मंत्री ने गुरुवार को मनोहरपुर प्रखंड स्थित त्रिकूट पहाड़ पर डीआरडीओ द्वारा संचालित रक्षा अनुसंधान केंद्र का निरीक्षण किया। अधिकारियों से महत्वपूर्ण जानकारी ली।
रक्षा मंत्री के इस कार्यक्रम को पूरी तरह से गोपनीय रखा गया था। यहां से रक्षा मंत्री कुंडा हवाई अड्डा पहुंचे, जहां झारखंड के पहले एविएशन सेंटर का उद्घाटन किया। पर्रिकर ने एविएशन सेंटर का निरीक्षण किया और ग्लाइडर में बैठकर उसकी बारीकियों को जाना।
उन्होंने कहा कि इस सेंटर से संथाल परगना के लोगों को काफी फायदा मिलेगा। इससे पहले गुरुवार सुबह उन्होंने देवघर परिसदन में चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों से भी मुलाकात की।
आयुध फैक्ट्री की जमीन का मैप देखा
रक्षा मंत्री ने देवघर में मिलिट्री स्टेशन और आयुध फैक्ट्री खोलने में विशेष दिलचस्पी दिखाई।
उन्हें मिलिट्री स्टेशन के लिए 227 एकड़ और आयुध फैक्ट्री के लिए 150 एकड़ जमीन का मैप दिखाया गया। रक्षा मंत्री ने अधिकारियों से इस संबंध में जानकारी ली और इस पर विचार करने का आश्वासन दिया।
एविएशन सेंटर से युवाओं को होगा लाभ
इस मौके पर सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि स्किल डेवलपमेंट का उद्देश्य ही युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार उपलब्ध कराना है। एविएशन सेंटर खुलने से युवाओं को काफी लाभ मिलेगा।
वे यहां प्रशिक्षण लेकर रोजगार पा सकते हैं। यहां विमान की तकनीकी जानकारी के साथ-साथ उन्हें मोटर ग्लाइडर की ट्रेनिंग दी जाएगी।
रक्षा मंत्री ने देवघर में मिलिट्री स्टेशन और आयुध फैक्ट्री खोलने में विशेष दिलचस्पी दिखाई।