मनोरंजन

रजनीकांत को कभी एक फिल्म के लिए दो हजार रुपए मिलती थी फीस, आज 360 करोड़ की संपत्ति के हैं मालिक

नई दिल्ली : अभिनेता रजनीकांत अपने अभिनय और स्टाइल के लिए जाने जाते हैं| आज सुपरस्टार रजनीकांत अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं। रजनीकांत ने कामयाबी का वो मुकाम हासिल कर दिखाया है जो बहुत कम ही लोग कर पाते हैं। एक वक्त था जब रजनीकांत ने अपने कैरियर की शुरूआत सिर्फ 2 हजार रुपए से की थी, लेकिन आज वो 360 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। पहली बार जब श्रीदेवी बतौर हिरोइन काम कर रही उस फिल्म में रजनीकांत भी काम कर रहे थे। साथ ही फिल्म में कमल हासन ने भी कैमियो किया था। फिल्म के लिए श्रीदेवी को 5000 रुपए फीस मिली थी, जबकि रजनीकांत को मात्र 2000 रुपए मिले थे । कैमियो के लिए कमल हासन को 30 हजार रुपए बतौर फीस दी गई थी। गौरतलब है कि इस फिल्म में रजनी ने खुद से 13 साल छोटी श्रीदेवी के सौतेले बेटे का रोल किया था, लेकिन अब रजनीकांत एक फिल्म के लिए 65 करोड़ की फीस लेते हैं।

कुछ रिपोर्टस की मानें तो उन्होंने 2.0 के लिए भी 65 करोड़ से भी ज्यादा की फीस ली है। रजनीकांत कुल 360 करोड़ की सम्पत्ति के मालिक हैं। लेकिन इसके बावजूद भी वो बेहद सादे ढंग से जीवन जीते हैं। रजनी चैरिटी में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना पसंद करते हैं। इतना ही नहीं, रजनीकांत उन चुनिंदा सितारों में एक हैं, जो फिल्म के न चलने पर डिस्ट्रीब्यूटर्स को फीस के तौर पर लिया पैसा लौटा देते हैं। रजनी ने कभी किसी तरह का विज्ञापन नहीं किया। 2002 में उन्होंने चेन्नई में खुद का घर खरीदा था, जिसकी मार्केट वैल्यू आज 35 करोड़ से ज्यादा है। साउथ के इस सुपरस्टार के पास 2.5 करोड़ कीमत की 3 लक्जरी कारें रेंज रोवर, रॉल्स रॉयस बेंटले और इनोवा हैं। उन्होंने 110 करोड़ का इनवेस्टमेंट भी कर रखा है। चैरिटी में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के कारण रजनीकांत 2017 में कमाई के मामले में पिछड़ गए थे लेकिन 2018 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले 100 सेलेब्स की फोर्ब्स लिस्ट में उनकी एंट्री हुई है। 50 करोड़ की कमाई कर वे 14वें रैंक पर हैं।

Related Articles

Back to top button