मनोरंजन
रजनीकांत को भारी पड़ी ये छोटी गलती, पश्चाताप के लिए खुद को इस तरह दी सजा

‘2.0’ की अपार सफलता से साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) एक बार फिर से लोगों के चहेते बन गए हैं। हाल ही में रजनी और अक्षय की फिल्म ‘2.0’ रिलीज हुई। फिल्म ने 6 दिनों में ही 450 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

मराठी परिवार में जन्मे रजनीकांत का 12 दिसंबर को 68वां जन्मदिन है। रजनीकांत ने अपने करियर की शुरुआत नाटक करके की जिसके बाद उन्होंने तमिल सिनेमा की ओर रूख किया।
रजनीकांत ने तमिल सिनेमा को कई हिट फिल्में दी। लेकिन उनके जीवन में ऐसा पल भी आया जब उनकी एक फिल्म ‘बाबा’ फलॉप हो गई। इसके लिए रजनी ने प्रोड्यूसर को पूरे पैसे का भुगतान किया था। रजनीकांत एक एक्टर होने के साथ-साथ एक प्रोड्यूसर और स्क्रीनराइटर भी हैं। रजनीकांत को भारत सरकार से कई अवॉर्ड भी मिल चुके हैं।