रजनीकांत, सलमान, शाहरुख और आमिर में सबसे आगे कौन?
एजेंसी/ फिल्म जगत में ऐसे तो कई सितारे हैं मगर जब बात बॉलीवुड के खान्स या सुपरस्टार रजनीकांत की हो तो फिर मामला थोड़ा अलग हो जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि जब कभी भी इन सितारों की फिल्म थिएटर्स में आने के लिए तैयार होती हैं तो माहौल देखने लायक होता है।
फिर बात सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कबाली’ की हो या सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ की। आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ हो या फिर शाहरुख की फिल्म ‘फैन’। हर फिल्म को लेकर प्रशंसकों में बेहतरीन उत्साह देखने को मिला है।
बहरहाल रजनीकांत एक बार फिर बॉक्सऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। उनकी फिल्म ‘कबाली’ को लेकर प्रशंसकों में उत्साह आसानी से देखा जा सकता है। साउथ में कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को परिवार सहित फिल्म देखने जाने की न केवल अनुमति दी है बल्कि फिल्म की टिकट्स भी उपलब्ध करवाई हैं। फिल्म की रिलीज डेट पर छुट्टी घोषित की गई है। हर कोई अपने हिसाब से ‘थलाइवा’ की फिल्म का प्रमोशन कर रहा है।
अब एक नजर रजनीकांत और सलमान खान के करियर पर।
रजनीकांत जहां फिल्म जगत में 42 साल से सक्रिय हैं वहीं सलमान खान को 28 साल हुए हैं।
रजनीकांत ने अब तक 172 फिल्मों में काम किया है जबकि सलमान खान ने केवल 97 फिल्में की हैं।
रजनीकांत हर साल 1.31 फीसद फिल्में हिट देते हैं वहीं सलमान खान का आंकड़ा 1.07 प्रतिशत हैं।
रजनीकांत ने पिछले पांच सालों में 335 करोड़ रुपए कमाए हैं मगर सलमान खान की फिल्मों का कलेक्शन 1767 करोड़ रुपए रहा है।
रजनीकांत के लिए बेहतरीन सफलता का दौर 5 साल रहा है लेकिन सलमान खान के लिए ऐसा समय 7 सालों का रहा है।
बात अगर रजनीकांत और शाहरुख खान की हो तो…
रजनीकांत जहां फिल्म जगत में 42 साल से सक्रिय हैं वहीं शाहरुख खान को 24 साल हुए हैं।
रजनीकांत ने अब तक 172 फिल्मों में काम किया है जबकि शाहरुख खान ने केवल 67 फिल्में की हैं।
रजनीकांत हर साल 1.31 फीसद फिल्में हिट देते हैं वहीं शाहरुख खान का आंकड़ा 1.13 प्रतिशत हैं।
रजनीकांत ने पिछले पांच सालों में 335 करोड़ रुपए कमाए हैं मगर शाहरुख खान की फिल्मों का कलेक्शन 1015 करोड़ रुपए रहा है।
रजनीकांत के लिए बेहतरीन सफलता का दौर 5 साल रहा है लेकिन शाहरुख खान के लिए ऐसा समय 4 सालों का रहा है।
रजनीकांत जहां फिल्म जगत में 42 साल से सक्रिय हैं वहीं आमिर खान को 41 साल हुए हैं।
रजनीकांत ने अब तक 172 फिल्मों में काम किया है जबकि आमिर खान ने केवल 43 फिल्में की हैं।
रजनीकांत हर साल 1.31 फीसद फिल्में हिट देते हैं वहीं आमिर खान का आंकड़ा 0.65 प्रतिशत हैं।
रजनीकांत ने पिछले पांच सालों में 335 करोड़ रुपए कमाए हैं मगर आमिर खान की फिल्मों का कलेक्शन 724 करोड़ रुपए रहा है।
रजनीकांत के लिए बेहतरीन सफलता का दौर 5 साल रहा है लेकिन आमिर खान के लिए ऐसा समय 3 सालों का रहा है।