रणजी का रण: मेजबान और मेहमान दोनों की जीत पर होंगी निगाहें
खनऊ। गुलाबी ठंड के बीच मैदान पर धूप और छांव के बीच अपनी तैयारियों की परख करते यूपी रणजी टीम के खिलाड़ी तो कुछ देर बाद ही झारखंड की रणजी टीम ने अभ्यास करके अपना दम-खम परखा। टी-20 की शानदार मेजबानी के बाद अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम एक बार रणजी मुकाबले को तैयार है। लखनऊ में इन दिनों सर्द हवाओं के जोर के बीच क्रिकेट की सरगर्मी में यूपी के सामने झारखंड की टीम होगी।
झारखंड के खिलाफ मैच 14 दिसम्बर से, जीत से शीर्ष पर आना चाहेगा यूपी
यूपी टीम 14 दिसंबर से शुरू हो रहे मुकाबले में हर हाल में जीत हासिल करते हुए ग्रुप सी में टॉप पर आना चाहेगी। इस अहम मुकाबले में यूपी के स्टार खिलाड़ी सुरैश रैना पर सबकी निगाह होगी जो इस समय भारतीय टीम से बाहर चल रहे है और बल्ले से खामोश चल रहे रैना के लिए यह मैच किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं है। दूसरी ओर यूपी के कप्तान अक्शदीप नाथ भी थोड़ा चिंतित दिखे। अभ्यास के लिए सुबह 11 बजे स्टेडियम पहुंचे यूपी की रणजी टीम के कप्तान अक्शदीप नाथ और दिग्गज क्रिकेटर सुरेश रैना सहित पूरी टीम आती है। नीला ट्रैक शूट पहन कर टीम से बाहर चल रहे दिग्गज क्रिकेटर सुरेश रैना अपने खेल को गति देने के लिए बेताब दिखे। सारी टीम करीब दो घंटे नेट प्रैक्टिस करती है। सभी खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी, फील्डिंग के कड़े अभ्यास के साथ फिटनेस भी परखी। प्रैक्टिस के दौरान सुरेश रैना और अक्शदीप नाथ ने डिफेंसिव शॉट लगाने के साथ गगनचुम्बी छक्के भी लगाकर देखे। लखनऊ के स्थानीय खिलाडिय़ों ने दोनों टीमों के खिलाडिय़ों को अभ्यास कराया। इसके पहले सुबह यूपी की खिलाडिय़ों ने जिम में भी पसीना बहाया। वहीं सौरभ, जीशान सहित सभी गेंदबाजों ने भी जमकर पसीना बहाया। इसके बाद करीब एक बजे यूपी टीम के अभ्यास के बाद झारखंड की टीम मैदान पर आई और टीम के स्टार खिलाड़ी सौरभ तिवारी ने भी नेट पर लम्बा वक्त बिताया।यूपी को अगर किसी खिलाड़ी से सबसे ज्यादा खतरा है तो वह सौैरभ तिवारी से है। सौरभ तिवारी ने नेट पर आज कई घंटो तक बल्लेबाज करके मेजबान टीम को चेता डाला है। झारखंड अभी तक तालिका में तीसरे नंबर पर है अगर वह यूपी को मात देता है तो सूची में उसका ऊपर आना तय है। वहीं यूपी यह मैच जीत जाती है तो 22 दिसंबर से इसी मैदान पर त्रिपुरा के खिलाफ होने वाले मैच में यूपी बढ़े आत्मविश्वास के साथ उतरेगी।