स्पोर्ट्स

रणजी ट्रॉफी राउंड-अप में खामोश रहा युवराज का बल्ला, इरफान और पांड्या ने किया बेहतरीन प्रदर्शन

रणजी ट्रॉफी 2018-19 के आठवें राउंड के दूसरे दिन यानी सोमवार को कुल 17 मुकाबले खेले गए। उत्तर प्रदेश और पुडुचेरी ने दूसरे ही दिन अपने-अपने मुकाबले जीत लिए। इसके अलावा टीम इंडिया में वापसी की कोशिशों में जुटे युवराज सिंह का प्रदर्शन एक बार फिर खराब रहा। वह कोई कमाल नहीं कर सके।

रणजी ट्रॉफी राउंड-अप में खामोश रहा युवराज का बल्ला, इरफान और पांड्या ने किया बेहतरीन प्रदर्शन

वहीं इरफान पठान और कृणाल पांड्या ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। हाल ही में लगातार क्रिकेट खेलने की बात कहने वाले श्रेयस अय्यर पर भी थकान साफ नजर आई। मुंबई का प्रतिनिधित्व करने वाले अय्यर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। पढ़िए दूसरे दिन सभी मैचों की स्थिति क्या रही:

एलीट ग्रुप ए: 

महाराष्ट्र बनाम गुजरात– महाराष्ट्र के 230 रन के जवाब में गुजरात ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 95.1 ओवर में तीन विकेट खोकर 414 रन बना लिए हैं। कथन पटेल 107 रन के अलावा कप्तान प्रियंक पांचाल (141) और मनप्रीत जुनेजा (81*) ने भी उम्दा पारियां खेली। गुजरात ने महाराष्ट्र पर 184 रन की बढ़त बना ली है जबकि उसके सात विकेट शेष हैं।

छत्तीगढ़ बनाम कर्नाटक– डेगा निश्चल (107), कृष्णमूर्ति सिद्धार्थ (105) और आर विनय कुमार (नाबाद 90 रन) की बेहतरीन पारियों की बदौलत कर्नाटक की पहली पारी 131.4 ओवर में 418 रन पर ऑलआउट हुई। जवाब में छत्तीसगढ़ ने स्टंप्स तक 38 ओवर में तीन विकेट खोकर 121 रन बनाए। अमनदीप खरे 43 और कप्तान हरप्रीत सिंह 53 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। छत्तीसगढ़ की टीम फिलहाल कर्नाटक के स्कोर से 297 रन पीछे हैं जबकि उसके सात विकेट शेष हैं।

रेलवे बनाम बड़ौदा– कृणाल पांड्या (160 रन और 4 विकेट) के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत बड़ौदा ने रेलवे के खिलाफ अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली है। बड़ौदा की पहली पारी 313 रन के जवाब में रेलवे की पहली पारी 200 रन पर ढेर हो गई। इसके बाद स्टंप्स तक बड़ौदा ने अपनी दूसरी पारी में 11 ओवर में 2 विकेट खोकर 14 रन बना लिए हैं। बड़ौदा की बढ़त 127 रन की हो चुकी है जबकि उसके आठ विकेट शेष हैं।

मुंबई बनाम विदर्भ– वसीम जाफर (178) और गणेश सतीश (90) की शानदार पारियों के दम पर विदर्भ की पहली पारी 129.4 ओवर में 511 रन पर ऑलआउट हुई। मुंबई की तरफ से ध्रुमिल मटकर ने पांच विकेट चटकाए। जवाब में मुंबई ने दिन का खेल खत्म होने तक 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 169 रन बना लिए हैं। शिवम दुबे 21 और ध्रुमिल मटकर 6 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। मुंबई की टीम अभी विदर्भ के स्कोर से 342 रन पीछे है जबकि उसके 4 विकेट शेष हैं।

एलीट ग्रुप बी:

बंगाल बनाम दिल्ली– दिल्ली और बंगाल के बीच मुकाबला रोमांचक चल रहा है। बंगाल की पहली पारी 240 रन के जवाब में दिल्ली की पहली पारी 220 रन पर ऑलआउट हुई। इस तरह बंगाल को पहली पारी के आधार पर 20 रन की बढ़त मिल गई है। बंगाल ने अपनी दूसरी पारी में स्टंप्स तक 19 ओवर में दो विकेट खोकर 41 रन बना लिए हैं। बंगाल की कुल बढ़त 61 रन की हो गई है जबकि उसके आठ विकेट शेष हैं।

हैदराबाद बनाम आंध्र– हैदराबाद ने अपनी पहली पारी में 271 रन बनाए। जवाब में आंध्र ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 76 ओवर में तीन विकेट खोकर 207 रन बना लिए हैं। आंध्र की टीम अभी हैदराबाद के स्कोर से 64 रन पीछे है जबकि उसके सात विकेट शेष हैं।

मध्यप्रदेश बनाम हिमाचल प्रदेश– मध्यप्रदेश ने पहली पारी में 265 रन बनाने के बाद हिमाचल प्रदेश को सिर्फ 127 रन पर ढेर कर दिया। इसके बाद मध्यप्रदेश ने अपनी दूसरी पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक 18 ओवर में दो विकेट खोकर 47 रन बना लिए हैं। इस तरह मध्यप्रदेश की बढ़त 185 रन हो चुकी है जबकि उसके आठ विकेट शेष हैं।

केरल बनाम पंजाब– केरल के121 रन के जवाब में पंजाब की पहली पारी 217 रन पर सिमट गई। केरल ने अपनी दूसरी पारी में दिन का खेल खत्म होने तक 42 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए। पंजाब के लिए दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह फ्लॉप हुए और सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हुए। केरल की इस तरह बढ़त 31 रन की हो गई है जबकि उसके सात विकेट शेष हैं।

Related Articles

Back to top button