लखनऊ। यूपी चुनावों के मद्देनजर भाजपा और आरएसएस के दिग्गज रणनीति बनाने में पूरी तैयारी के साथ जुट गयी है।
संघ परिवार से बोले मोहन भागवत- PM मोदी के खिलाफ एक शब्द भी न बोलें
दलित व शोषित वर्ग को साथ लेकर चलें
संघ प्रमुख ने सोमवार को लखनऊ के निराला नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के ऑडिटोरियम में तमाम भाजपा नेताओं के साथ संघ के पदाधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान संघ प्रमुख ने कहा कि जब तक हम सभी वर्गों के लोगों को साथ लेकर नहीं चलेंगे समाज में सकारात्मक बदलाव नहीं आएगा।
गांव के विकास पर ध्यान दें
मोहन भागवत ने गांवो के विकास की ओर भी जोर दिया और पार्टी के पदाधिकारियों को इस ओर ध्यान देने को कहा है। संघ प्रमुख के साथ भाजपा के कई नेता जिसमें भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओमप्रकाश माथुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या, महामंत्री सुनील बंसल सहित तमाम नेताओं ने शामिल थे।
शाखाओं में होता है देशभक्ति की भावना का विकास
संघ प्रमुख ने कहा कि स्वयंसेवक का स्वयंसेवकत्व ही संघ का आधार है, ऐसे में स्वयंसेवकों को आपसे में मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि संघ की शाखा में आने वालो को देशभक्ति, अनुशासन जैसे चारित्रिक गुणों का विकास होता है।
देश को फिर से गुलाम नहीं बनने देना है
संघ प्रमुख ने कि हमें बार-बार गुलाम होने वाला समाज नहीं चाहिए, हमें ऐसा समाज का विकास करना है जो कभी गुलाम नहीं हो और स्वयंसेवक इसी क्रम में आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि संघ की शाखायें देश राष्ट्रहित को आगे ले जाने के लिए लोगों को प्रेरित करते हैं।