रणबीर की फिल्म का टीजर जारी, हुआ वायरल
नई दिल्ली. एक्टर संजय दत्त की जिंदगी पर बनी साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘संजू’ का टीजर रिलीज हो गया है. 1.25 मिनट लंबे टीजर के पहले शॉट में रणबीर कपूर को देखकर उनके फैन हैरान हो जाएंगे. एक पल के लिए आप सोचेंगे कि संजय दत्त खुद सीन में हैं. राजकुमार हिरानी निर्देशित संजू का ट्रेलर बेहद शानदार है. रिलीज के कुछ मिनटों के अंदर ये यूट्यूब पर वायरल हो गया. ट्रेलर की शुरूआत पुणे की यरवडा जेल से होती है. जिसमें रणबीर कपूर को जेल से बाहर आते दिखते हैं और कहते हैं अपना लाइफ फुल साप-सीढ़ी का बोर्ड है, कभी अप तो कभी डाउन. बस इसी के साथ संजय दत्त की जिंदगी के सबसे चर्चित पहलुओं की एक झलक देखने को मिलती है.
फिल्म के ट्रेलर की सबसे खास बात ये है कि इसमें संजय दत्त बने रणबीर कपूर जिंदगी के हर पड़ाव को खुद ही बयां करते हैं. जेल की कहानी बताने के बाद वे ड्रग्स की कहानी की चैप्टर खोलते हैं, वे मोहम्मद अली से तुलना करने की बात करते हैं, 1 बस टिकट के लिए सड़कों पर भीख मांगना, जेल की आपबीती, AK-56 राइफ केस के अलावा के 308 गर्लफ्रेंड होने की बात भी दिखाई गई है. मूवी के ट्रेलर देखकर अंदाजा होता है कि फिल्म में सजंय दत्त की जिंदगी के सभी अहम पहलुओं को डायरेक्टर ने दिखाने की कोशिश की है. पर्सनल से लेकर अंडरवर्ल्ड की दुनिया तक उनके रिश्तों की कहानी बयां की गई है.