![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/08/Ranveer-Ching-Returns-2016-Hindi-Movie-Official-Trailer-Ft.-Ranveer-Singh-amp-Tamannah-HD-Download.jpg)
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म ‘रणवीर चिंग रिटर्न्स’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर में रणवीर एक्शन हीरो के रूप में दिख रहे हैं। ख़ास बात ये है कि इस ट्रेलर को खुद रणवीर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। हाल ही में फिल्म का एक पोस्टर भी रिलीज किया गया था।
इस ट्रेलर को बेहतरीन अंदाज में फिल्माया गया है। इसका लुक किसी हॉलीवुड फिल्म की तरह ही है। ट्रेलर में योद्धा के रूप में दिख रहे रणवीर काफी इंप्रेसिव लग रहे हैं। इसमें उनकी कॉस्ट्यूम भी अलग तरह की है।
इसी ट्रेलर में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया भी नजर आ रही हैं। खूबसूरत तमन्ना सफेद लिबास में और भी खूबसूरत दिखाई दे रहीं हैं। ट्रेलर में फाइट सीन की भरमार को देखते ही निर्देशक रोहित शेट्टी की याद आती है। और असल में उन्होंने ही इसका निर्देशन किया है।
यह ट्रेलर किसी हिंदी फिल्म का नहीं बल्कि एक मसाला ब्रांड के लिए बनाया गया है जिसे रणवीर एंडोर्स करते हैं। इसमें रणवीर काफी निराले अंदाज में दिखे। 19 अगस्त को इस एड फिल्म को रिलीज किया जाएगा।