रणवीर सिंह सूरी ‘हाउस ऑफ लार्ड्स’ के लिए नामित
लंदन। भारतीय मूल के आभूषण व्यापारी रणवीर सिंह सूरी को ब्रिटेन की संसद के उच्च सदन ‘हाउस ऑफ लार्ड्स’ का सदस्य बनाने का फैसला किया गया है। सूरी ने सत्तारुढ़ कन्जर्वेटिव पार्टी को 3,12,000 पौंड (3,12,00,000 रुपये से अधिक) का चंदा दिया था। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरून ‘हाउस ऑफ लार्ड्स’ के लिए 20 नये नामों की घोषणा करेंगे। उसमें सूरी भी एक हैं। सूरी ब्रिटिश एशियन कन्जर्वेटिव लिंक्स संगठन के चेयरमैन हैं। नये नामों के साथ हाउस ‘ऑफ लार्ड्स’ के सदस्यों की संख्या 850 हो जाएगी। वर्ष 1999 में हाउस ऑफ लार्ड्स अधिनियम में संशोधन कर वंशानुगत लार्ड्सशिप का प्रावधान खत्म किये जाने के बाद यह सदन की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। समझा जाता है कि सूरी ने अपनी कंपनी ओसियानिक ज्वैलर्स की तरफ से कन्जर्वेटिव पार्टी के कोष में 3 लाख पौंड से ज्यादा का योगदान किया है।