टॉप न्यूज़व्यापार
रतन टाटा ने स्टार्टअप होलाशेफ में निवेश किया

मुंबई: टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा ने शेफ के लिए ऑनलाइन मार्केटप्लेस होलाशेफ में व्यक्तिगत रूप से निवेश किया है। हालांकि, यह निवेश कितना है इसका खुलासा नहीं किया गया है।
कंपनी ने आज एक बयान में यह जानकारी दी। सौरभ सक्सेना और अनिल गेलरा ने सितंबर, 2014 में होलाशेफ की शुरआत की थी। होलाशेफ ने मुंबई और पुणे में अच्छी वद्धि दर्ज की है। होलाशेफ के सह संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी सौरभ सक्सेना ने कहा कि रतन टाटा का नाम का काम भरोसे और उपभोक्ता केंद्रित होने का प्रतीक है। उनके निर्देशन में कंपनी फूड प्रौद्योगिकी क्षेत्र में अग्रणी इकाई बनने की दिशा में अग्रसर होगी। रतन टाटा ने निजी हैसियत में एक दर्जन से अधिक नई कारोबार में निवेश किया है। इनमें से ज्यादातर कंपनियां प्रौद्योगिकी क्षेत्र से संबंधित हैं।