ज्ञान भंडार

रतलाम के महालक्ष्‍मी मंदिर में किया गया 100 करोड़ का श्रृंगार

09rtm-23_09_11_2015दस्तक टाइम्स/एजेंसी-मध्यप्रदेश:  रतलाम। शहर के माणकचौक स्थित प्रसिद्ध महालक्ष्मी मंदिर में धनतेरस से तीन दिवसीय उत्सव की शुरुआत हुई। इसके तहत परंपरानुसार महालक्ष्मीजी का सोने-चांदी के आभूषण, हीरे-जवाहरात, नकदी से नयनाभिराम श्रृंगार किया गया।

गत वर्ष जहां 80 करोड़ से महालक्ष्मीजी का श्रृंगार किया गया था, वहीं इस वर्ष यह आंकड़ा 100 करोड़ के पार पहुंच गया। यहां सुख-समृद्धि की कामना व बरकत के लिए श्रद्धालु मंदिर में सजावट के लिए नकदी, आभूषण, हीरे, जवाहरात, तिजोरियां जमा करवाते हैं।

भक्तों द्वारा दी जाने वाली सामग्री की इंट्री की जाती है। उत्सव के समापन के बाद सभी को अपनी-अपनी सामग्री लौटा दी जाती है। इस वर्ष करीब 3000 भक्तों ने 100 करोड़ से अधिक के आभूषण व नकदी जमा करवाए हैं। सोमवार को मंदिर आने वाले भक्तों को कुबेर की पोटली व महालक्ष्मीजी का चित्र वितरित किए गए।

Related Articles

Back to top button