दिल्लीराज्य

रनवे पर दौड़ते हवाई जहाज के नीचे किए कार पर स्टंट वायरल हुआ वीडियो

stunt_650x400_61456990650दस्तक टाइम्स एजेंसी/नई दिल्ली: स्टंट हमेशा दिल ही नहीं दहलाते, रोमांचित भी करते हैं, और अगर आप ड्रिफ्टिंग के शौकीन हैं, तो केन ब्लॉक (Ken Block) और उनके ‘जिमखाना’ वीडियो का नाम ज़रूर सुना होगा… ऐसा ही एक वीडियो हम फिर आपके लिए लेकर आए हैं यूट्यूब से, जिसे नाम दिया गया है ‘जिमखाना 8’, और इसमें केन ने सभी करतब किए हैं संयुक्त अरब अमीरात के खूबसूरत दुबई शहर में…

वैसे, आपको बता दें कि जब बेहद तेज़ रफ्तार से चलती कार को मोड़ काटने के लिए अचानक घिसटकर चलाया जाता है, तो उसे ड्रिफ्टिंग कहते हैं, जिसका बेहतरीन उदाहरण हिन्दुस्तानी सिनेप्रेमियों ने हॉलीवुड की मशहूर फिल्म सीरीज़ ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ सीरीज़ के तीसरे भाग ‘टोक्यो ड्रिफ्ट’ में देखा… लेकिन अगर आपने ‘टोक्यो ड्रिफ्ट’ नहीं देखी है, तो अब केन ब्लॉक का यह वीडियो देखिए, जिसे 29 फरवरी, 2016 को यूट्यूब पर अपलोड किए जाने के बाद से अब तक 50 लाख से भी ज़्यादा बार देखा जा चुका है…

‘जिमखाना 8’ में भी केन ने हमेशा की तरह ऊंची-नीची सड़कों पर तो स्टंट और ड्रिफ्टिंग की ही है, इस बार उन्होंने रनवे पर दौड़ते हवाई जहाज से भी डरने से इंकार कर दिया, और उसके नीचे से कई बार अपनी कार को ड्रिफ्ट करते हुए निकाला… दिल दहल जाता है देखने वालों का, लेकिन केन नहीं डरते…
Ford Performance, XDubai तथा Hoonigan की ओर से पेश किए गए इस वीडियो में हालांकि इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि इस वीडियो को कब शूट किया गया था, लेकिन वीडियो को Ford Performance ने अपलोड किया है… खास बात यह है कि यह दुबई का है, और शहर और रेगिस्तान की खूबसूरती को बेशक बहुत सुंदर रूप में सामने लेकर आता है, सो आइए, आप भी हमारे साथ देखिए यह वीडियो…


Related Articles

Back to top button