![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/11/RunForUnit-3.jpg)
भुवनेश्वर: केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आयोजित ‘‘रन फार यूनिटी’’ कार्यक्रम में शामिल हुए। सरदार पटेल की जयंती प्रतिवर्ष राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी जाती है। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा नेहरू युवा केन्द्र संगठन (एनवाईकेएस) द्वारा भुवनेश्वर में आयोजित ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस’’ कार्यक्रम को संबोधित किया। समारोह को संबोधित करते हुए प्रधान ने कहा कि सरदार पटेल आजादी से पहले और आजादी के बाद भी राष्ट्र निर्माण के अगुवा थे। उन्होेंने भारत को एकजुट करने और सहकारी आंदोलन को सफल बनाने में सरदार पटेल के योगदान की विस्तार से चर्चा की। प्रधान ने उड़ीसा के युवाओं को दूरदर्शी सरदार पटेल द्वारा दिखाये गये मार्ग का अनुसरण करने की अपील की।