दस्तक टाइम्स/एजेंसी: रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का ‘रमन के गोठ’ कार्यक्रम रविवार को आकाशवाणी रायपुर सहित राज्य के सभी आकाशवाणी केंद्रों से प्रसारित किया गया। सीएम रमन सिंह ने आज दूसरी बार प्रदेश की जनता से बात की। गोठ की शुरुआत सीएम रमन सिंह ने, ‘ जम्मो भाई, बहिनी और महतारी मन ला जय जोहार’ के साथ की। गोठ में डॉ रमन ने प्रदेश के तीज-त्योहारों, सूखे और राज्योत्सव को लेकर बात की।
शुरुआत त्योहारों से
रमन ने सबसे पहले प्रदेश वासियों को आगामी त्योहारों की बधाई दी। उन्होंने कहा कि पिछले 15 दिनों से प्रदेश में पितृ पक्ष मनाया जा रहा है, इसके पहले दिन हम अपने मृत पूर्वजों को अपने घर आने का न्योता देते हैं। 15 दिनों तक उनकी सेवा करते हैं, उनकी पसंद के पकवान घरों में बनाते हैं। उन्होंने कहा कि कल हमारे पितृ हमें ढेर सारा आशीर्वाद देकर हमारे घरों से विदा होंगे। इस मौके पर उन्होंने प्रदेश के गुरुघासी दास, शहीद वीर नारायण सिंह, पंडित सुन्दरलाल शर्मा, खूबचंद बघेल जैसे सपूतों को याद किया और उनका आशीर्वाद मांगा। इसके बाद उन्होंने 13 अक्टूबर से शुरू हो रहे नवरात्र पर्व की बधाई देते हुए कहा कि इस पर्व के दौरान पूरे प्रदेश में जसगीतों से मां शक्ति की आराधना की जाएगी। मनोकामना पूर्ति के लिए प्रदेश के शक्तिपीठों में ज्योति कलश की स्थापना की जाएगी, सीएम ने प्रदेश की जनता की मनोकामना पूर्ति की कामना की।
‘मैं भी नए कपड़े, जूते पहनकर जाता था रावण जलाने’
सीएम रमन सिंह ने कहा कि 22 अक्टूबर को दशहरा पर्व है, जिसे बुराई पर अच्छी की जीत के पर्व के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने बताया, ‘बचपन में ये त्योहार मैं बहुत शौक से मनाता था। नए कपड़े-जूते पहन कर पिता जी के साथ रावण जलाने जाया करता था।’ उन्होंने प्रार्थना की इस पर्व पर हम सभी के मन की आसुरी प्रवित्तियां दूर हों और उन पर हमारे अन्दर की अच्छाई जीत प्राप्त करे। इस मौके पर उन्होंने 75 दिनों तक चलने वाले बस्तर दशहरे के बारे में कहा कि यह त्योहार केवल आस्था से नहीं भावनाओं से जुड़ा त्योहार जो प्रदेश की सांस्कृतिक और सामाजिक एकता की मिसाल प्रस्तुत करता है।
सूखे पर जताई चिंता
सीएम रमन सिंह ने कहा कि 20 दिन बाद हमारा राज्य अपनी स्थापना के 16वें वर्ष में प्रवेश करेगा, उन्होंने प्रदेश की जनता को राज्य स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश में सूखे की स्थिति को देखते हुए इस साल राज्योत्सव नहीं मनाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सूखा प्रभावित सभी 93 तहसीलों में मनरेगा के तहत 100 दिन की बजाए 150 दिन का रोजगार दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने सिंचाई के लिए सरकार की तरफ से हर संभव मदद देने की बात भी कही।
आर्थिक उन्नयन और जीवन स्तर में सुधार
गोठ में सीएम रमन ने छोटे व्यवसायियों से प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत बिना किसी गैरेंटर के छोटे व्यवसायी बैंक से 50 हजार से 10 लाख तक का ऋण बैंक से ले सकते हैं। इससे इन व्यवसायियों को अपना व्यवसाय ठीक से चलाने में मदद मिलेगी। इससे उनका आर्थिक उन्नयन तो होगा ही, राज्य और देश की जीडीपी सुधारने में भी मदद मिलेगी।
31 अक्टूबर को शक्ति दिवस
डॉ रमन सिंह ने बताया कि स्वच्छ राष्ट्र, स्वस्थ्य राष्ट्र के तहत चलाए गए स्वच्छता अभियान में हमारा छत्तीसगढ़ देश के टॉप छह राज्यों में शामिल हो गया है। उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर को सरदार बल्लभभाई पटेल के जन्मदिन के मौके पर शक्ति दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर खुले में शौच से मुक्त सभी पंचायतों को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।
गोठ में सीएम रमन ने छोटे व्यवसायियों से प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत बिना किसी गैरेंटर के छोटे व्यवसायी बैंक से 50 हजार से 10 लाख तक का ऋण बैंक से ले सकते हैं। इससे इन व्यवसायियों को अपना व्यवसाय ठीक से चलाने में मदद मिलेगी। इससे उनका आर्थिक उन्नयन तो होगा ही, राज्य और देश की जीडीपी सुधारने में भी मदद मिलेगी।