
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ शुक्रवार को गोंडवाणा गणतंत्र पार्टी ने मोर्चा खोल दिया. सरकार की किसान और जनजाति विरोधी नीति के खिलाफ लामबंद होकर आंदोलन का आगाज कर दिया.
प्रदेश भर से पार्टी के कार्यकर्ता बिलासपुर के रेलवे ग्राउंड में एकत्र हो गए और हाथ में पारंपरिक औजार लेकर आंदोलन में शामिल हुए. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व विधायक हीरा सिंग मरकाम की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने रेल रोकने की तैयारी की. हीरा सिंग मरकाम ने बताया कि राज्य सरकार प्रदेश के गरीब आदिवासी और किसानों का शोषण कर रही है.
उन्होंने कहा कि एक ओर प्रदेश मे आउटसोर्सिंग कर राज्य में बेरोजगार बढ़ाने का आरोप लगाया है. साथ ही शिक्षा नीति को लचर बताया है. वहीं उन्होंने सरकार के मंत्रियों पर निशाना साधते हुए उनकी योग्यता पर सवाल दागा. रिटारयर्ड आईएएस और आईपीएस की सेवा वृद्धि कर सरकार मे बैठे मंत्रियों पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया.
बस्तर की बिग़डी स्थिति के लिए भाजपा और कांग्रेस को दोषी बताया. हीरा सिंग मरकाम ने आगामी चुनाव में दोनों ही पार्टियों के हटाकर गोंडवाणा का राज्य लाने की बात कही. गोंडवाणा गणतंत्र पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ने अपने इस आंदोलन मे रेल रोकने की बात कही. जरूरत पड़ने पर रेलवे ट्रैक उखाड़ कर उग्र प्रदर्शन करने की बात कही.